Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NCHM JEE 2025 exam: इन उम्मीदवारों के लिए CBSE ने जारी किया नोटिस, देखें डिटेल

NCHM JEE 2025 exam: इन उम्मीदवारों के लिए CBSE ने जारी किया नोटिस, देखें डिटेल

NCHM JEE 2025 परीक्षा के लिए जिन लोगों ने अभी तक अपने आवेदन पत्र जमा नहीं किए हैं, वे आवेदन समाप्त होने से पहले ऐसा कर दें।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 04, 2025 18:59 IST, Updated : Feb 04, 2025 19:02 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

NCHM JEE 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने होस्पिटेलिटी और होटल प्रशासन में बीएससी डिग्री में प्रवेश के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी किया है। नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं। 

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी परिषद (एनसीएचएमसीटी), नोएडा, देश भर में 95 होटल प्रबंधन संस्थानों का सबसे बड़ा नेटवर्क संचालित करता है, जो आतिथ्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करता है।"

नोटिस

Image Source : OFFICIAL WEBSITE
नोटिस

NCHM JEE 2025 Exam: आवेदन की लास्ट डेट

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी रात 11.50 बजे तक अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। हालांकि, संपादन सुविधा 17 से 20 फरवरी के बीच खुली रहेगी।

NCHM JEE 2025 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 27 अप्रैल 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर NCHM-JEE 2025 परीक्षा आयोजित करेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।

NCHM JEE 2025 Exam: परीक्षा के लिए कौन आवेदन करने के लिए पात्र है?

जिन छात्रों ने कक्षा 12 पास कर ली है या कक्षा 12 की परीक्षा दे रहे हैं, वे एनसीएचएम जेईई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

NCHM JEE 2025 Exam: परीक्षा शुल्क

नीचे दिए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार शुल्क संबंध विवरण को समझ सकते हैं। 

  • सामान्य अनारक्षित (यूआर), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)- गैर-क्रीमी लेयर (एनसीएल) उम्मीदवार- 1,000 रुपये
  • सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी: 700 रुपये
  • अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और थर्ड-जेंडर: 450 रुपये

ये भी पढ़ें- रेलवे ग्रुप डी भर्ती में कितनी मिलेगी सैलरी?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement