Friday, April 19, 2024
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 दिसंबर को AMU शताब्दी कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के 22 दिसंबर को मनाए जाने वाले शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 17, 2020 9:47 IST
Prime Minister Narendra Modi to attend AMU Centenary...- India TV Hindi
Image Source : PTI Prime Minister Narendra Modi to attend AMU Centenary program on 22 December

अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के 22 दिसंबर को मनाए जाने वाले शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लेंगे।

विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले समारोहों में भाग लेने के आमंत्रण को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए, वाइस-चांसलर प्रोफेसर मंसूर ने कहा, "इस ऐतिहासिक वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय का आउटरीच यहां के विकास और हमारे छात्रों के निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में प्लेसमेंट को लेकर बहुत मदद करेगा।"

मंसूर ने विश्वविद्यालय समुदाय से आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए सभी प्रयास करने की अपील की और स्टाफ सदस्यों, छात्रों, पूर्व छात्रों और एएमयू के शुभचिंतकों से उनकी सक्रिय भागीदारी का अनुरोध किया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, मिलाद-उन-नबी और गांधी जयंती समारोह की तरह ही इस कार्यक्रम को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर रखें।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अन्य ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "शताब्दी समारोह किसी भी विश्वविद्यालय के इतिहास में एक महान ऐतिहासिक उपलब्धि है।"

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement