Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. TN 12th Result 2024: जारी हुआ तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का परिणाम, 94.56% स्टूडेंट्स पास

TN 12th Result 2024: जारी हुआ तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का परिणाम, 94.56% स्टूडेंट्स पास

TN 12th Result 2024: तमिलनाडु बोर्ड की तरफ से एचएसई या 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजों को चेर कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 06, 2024 10:52 IST, Updated : May 06, 2024 10:59 IST
तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी - India TV Hindi
Image Source : FILE तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी

TN 12th Result 2024: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स का आज इंतजार खत्म हो गया। सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) तमिलनाडु ने आज यानी 6 मई को एचएसई या कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 94.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है। जो लोग टीएन 12वीं परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in और dge.tn.gov.in से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नतीजों का लिंक dge1.tn.nic.in और dge2.tn.nic.in पर भी उपलब्ध है।

बता दें ति इस साल, तमिलनाडु कक्षा 12वीं या एचएसई फाइनल परीक्षाएं 1 से 22 मार्च के बीच सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की गईं। परिणामों के अनुसार, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.56 प्रतिशत दर्ज किया गया है। कुल 2,478 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है, जिनमें से 397 सरकारी स्कूल हैं। छात्र अब नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके तमिलनाडु एचएसई +2 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

TN 12th Result 2024: कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'HSE(+2) परीक्षा परिणाम मार्च 2024'
  • यह आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि दर्ज करनी होगी और 'मार्क्स प्राप्त करें' पर क्लिक करना होगा।
  • एचएसई(+2) परीक्षा परिणाम मार्च 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • भविष्य के संदर्भ के लिए मार्च 2024 एचएसई (+2) परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें और सहेजें

डायरेक्ट लिंक- https://tnresults.nic.in/

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 7,60,606 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 7,19,196 उत्तीर्ण हुए। जिसके परिणामस्वरूप कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.56 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या में से 3,93,890 छात्राएं और 3,25,305 पुरुष छात्र हैं। केवल एक तीसरे लिंग का उम्मीदवार है जिसने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement