Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UKSSSC Recruitment: पशुघन प्रसार अधिकारी समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

UKSSSC Recruitment: पशुघन प्रसार अधिकारी समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

UKSSSC Recruitment 2024: नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से पशुघन प्रसार अधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Written By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 09, 2024 11:06 IST, Updated : Jan 09, 2024 11:07 IST
उत्तराखंड में निकली सरकारी नौकरी - India TV Hindi
Image Source : FILE उत्तराखंड में निकली सरकारी नौकरी

UKSSSC Recruitment 2024: अगर आप नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पशुघन प्रसार अधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि इन पदों के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। 

कब से शुरू हो रहे आवेदन 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 10 जनवरी 2024 से आवदेन कर सकेंगे। वहीं, इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जनवरी 2024 है। 

वैकेंसी डिटेल 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 136 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें- 

  • पशुघन प्रसार अधिकारी के लिए 120 पद
  • सहायक प्रशिक्षक अधिकारी(रसायन विज्ञान) के लिए 3 पद 
  • अधिदर्शक/प्रदर्शक(रेशम) के लिए 10 रपद 
  • निरीक्षक (रेशम) के लिए 3 पद शामिल हैं।   

सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी 

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पदानुसार अलग अलग सैलरी मिलेगी। जो इस प्रकार है- 

  • पशुघन प्रसार अधिकारी -  35400 से लेकर 1,12,000 रुपये तक 
  • सहायक प्रशिक्षक अधिकारी(रसायन विज्ञान) - 29200 से लेकर 92300 रुपये तक 
  • अधिदर्शक/प्रदर्शक(रेशम) - 19900 रुपये से लेकर 63200 रुपये तक 
  • निरीक्षक (रेशम) - 9200 से लेकर 92300 रुपये तक

आवेदन के लिए आयु सीमा

अधिदर्शक/प्रदर्शक(रेशम) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं बाकी सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 21 वर्ष से लेकर 42 तक होनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें- कितनी होती है एक पायलट की सैलरी, कैसे बन सकते हैं, जानिए

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement