Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. इस राज्य की राजधानी समेत कई जगहों पर स्कूल किए गए बंद, प्रशासन ने इस कारण लिया फैसला

इस राज्य की राजधानी समेत कई जगहों पर स्कूल किए गए बंद, प्रशासन ने इस कारण लिया फैसला

आइजोल में आज भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बता दें कि बीते दिनों यहां भारी भूस्खलन हुआ था।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 22, 2024 18:18 IST, Updated : Aug 22, 2024 18:18 IST
School closed- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO School closed

देश के कई हिस्सों में अभी भी रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। किसी-किसी राज्य में तो भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। मिजोरम की राजधानी आइजोल और कोलासिब जिले में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। इसके साथ बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन ने अहम फैसला लिया है। आइजोल और कोलासिब जिले में बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन भी गुरुवार को स्कूल बंद रहे।

हुए थे कई स्थानों पर भूस्खलन

इस पूर्वोत्तर राज्य में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हो गया था, जिसके कारण आइजोल और कोलासिब जिलों में मंगलवार से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे।  जिला प्रशासन ने सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा और भलाई के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे। आइजोल जिला प्रशासन ने नोटिस में कहा कि पिछले कई घंटों से जारी भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण जिले की विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों और स्थानों पर गाद जम गई है, भूस्खलन हुआ है और पत्थर गिर गए हैं। नोटिस में कहा गया कि सक्षम प्राधिकारी ने स्कूल जाने वाले छात्रों की सुरक्षा और भलाई के लिए विद्यालयों को बंद रखना ही उचित समझा।

आज भी हुई बारिश

नोटिस में कहा गया है कि विभिन्न जगह से मिली सूचनाओं, आईएमडी और अन्य सोर्सों से मिले आंकड़ों पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है। राज्य की राजधानी आइजोल में गुरुवार को मध्यम बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में भारी बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

(इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढ़ें:

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने कैसे जाएं फ्री, सरकार ने कौन-से किए हैं खास इंतजाम

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement