Monday, May 13, 2024
Advertisement

बोर्ड व प्रवेश परीक्षाओं के बारे में छात्रों एवं अभिभावकों से बातचीत करेंगे : रमेश पोखरियाल ‘निशंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल होने वाली प्रतियोगी एवं स्कूल बोर्ड परीक्षायें छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से संपर्क करने के बाद ही आयोजित की जाएंगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 28, 2020 14:23 IST
ramesh pokhriyal nishank- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE ramesh pokhriyal nishank

नई दिल्ली।  केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल होने वाली प्रतियोगी एवं स्कूल बोर्ड परीक्षायें छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से संपर्क करने के बाद ही आयोजित की जाएंगी। निशंक ने कहा कि महामारी के दौर के बीच परीक्षा आयोजित करना किसी चुनौती से कम नहीं है । निशंक ने संवाददाताओं से कहा, ''कोविड—19 महामारी के कारण छायी अनिश्चितताओं के बावजूद, बोर्ड परीक्षाएं एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिये प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करना बेहद चुनौतीपूर्ण है ।'' उन्होंने कहा, ''मैं माता-पिताओं, छात्रों एवं ​शिक्षकों से इस बारे में बातचीत करूंगा और इस बातचीत के परिणाम के आधार पर ही परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा । मैं समझता हूं कि 2020 छात्रों के ​लिये बढ़िया नहीं रहा है और वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं ।'' निशंक ने कहा, ''मैं तीन दिसंबर को छात्रों के साथ आनलाइन बातचीत करूंगा और आसन्न प्रतियोगी एवं बोर्ड परीक्षाओं पर उनके साथ चर्चा होगी । पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर मार्च से ही स्कूल बंद हैं। कुछ राज्यों ने 15 अक्टूबर से आंशिक रूप से स्कूल खोले हैं जबकि कुछ प्रदेशों ने स्कूलों को लगातार बंद रखने का निर्णय लिया है ।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement