Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में आज किन 13 सीटों पर हो रही वोटिंग? इन बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में आज किन 13 सीटों पर हो रही वोटिंग? इन बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए आज वोटिंग शुरू हो चुकी है। यूपी में आज 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों में खीरी, कन्नौज, इटावा और उन्नाव जैसी हाईप्रोफाइल सीटें शामिल हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 13, 2024 7:22 IST, Updated : May 13, 2024 7:36 IST
UP Lok Sabha Elections 2024- India TV Hindi
Image Source : ANI यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर में डाला वोट

लखनऊ: लोकसभा चुनावों के लिए आज चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। यूपी में आज 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, उस पर भी आज ही वोटिंग है। 

यूपी में आज कहां-कहां वोटिंग?

  1. शाहजहांपुर
  2. खीरी
  3. धौरहरा
  4. सीतापुर
  5. हरदोई 
  6. मिश्रिख
  7. उन्नाव
  8. फर्रुखाबाद
  9. इटावा
  10. कन्नौज
  11. कानपुर
  12. अकबरपुर
  13. बहराईच

ये 4 सीटें हैं हाई प्रोफाइल

खीरी

खीरी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा का मुकाबला समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा और बसपा के अंशय कालरा से है।

कन्नौज

कन्नौज से यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 12 साल बाद चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है। बसपा ने यहां से इमरान बिन जफर को उतारा है।

इटावा 

इटावा में बीजेपी से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया चुनावी मैदान में हैं। गठबंधन की ओर से सपा के जितेंद्र दोहरे और बसपा से पूर्व सांसद सारिका सिंह बघेल चुनाव लड़ रही हैं।

उन्नाव

उन्नाव में मौजूदा सांसद साक्षी महराज बीजेपी से फिर चुनावी मैदान में हैं। इंडिया-गठबंधन से सपा के टिकट पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन प्रत्याशी हैं। बसपा ने अशोक कुमार पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

देशभर में आज कहां-कहां वोटिंग?

लोकसभा चुनाव के चौथे दौर में जिन सीटों पर मतदान है, उनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीट शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की 8-8, बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होना है। चुनाव के पहले तीन चरण 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को हुए थे, जिसमें 66.1, 66.7 और 61 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान बंद होने तक कतार में खड़े मतदाताओं को वोट देने का मौका दिया जाएगा, भले ही इसके लिए मतदान केंद्रों को कितने भी समय तक खुला रखना पड़े। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement