
होली का त्योहार भोजपुरी गानों के बिना अधूरा-अधूरा लगता है। फगुआ के त्योहार में भोजपुरी गाने खूब सुने जाते हैं, तभी तो भोजपुरी सिनेमा के स्टार लगातार फगुआ सॉन्ग लेकर आते रहते हैं। अब जब होली आने को है तो भोजपुरी स्टार बैक टू बैक होली गाने लेकर आ रहे हैं। अरविंद अकेला कल्लू के 'पिचकारी के पावर' से लेकर खेसारी लाल यादव का होली सॉन्ग 'आप का तो टेरहा है' यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं और अब एक और नया भोजपुरी होली सॉन्ग यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।
यूट्यूब पर छाया नया होली सॉन्ग
यूट्यूब पर समर सिंह का नया फगुआ सॉन्ग भी जारी किया जा चुका है, जो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने को रिलीज हुए अभी 2 दिन ही हुए हैं और इसने यूट्यूब पर 8 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं। समर सिंह के भोजपुरी फगुआ सॉन्ग के बोल हैं 'थप्पड़ मारूंगी', जिसे पहली बार सुनने पर 'पुष्पा 2' के 'थप्पड़ मारूंगी' की याद आ जाती है, जिस पर श्रीलीला ने अपने डांस मूव्ज से तहलका मचा दिया था।
2 ही दिन में पार कर लिया 2.5 मिलियन व्यूज का आंकड़ा
समर सिंह के इस भोजपुरी फगुआ गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है, जिसने 2 ही दिन में 2.5 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसमें होली के रंग और ढेर सारा रोमांस देखने को मिल रहा है। यूजर कमेंट करते हुए गाने पर रिएक्ट कर रहे हैं और समर सिंह के गाने की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
थप्पड़ मारूंगी ने मचाई धूम
'थप्पड़ मारूंगी' की बात करें तो इसे समर सिंह और खुशबू तिवारी ने मिलकर आवाज दी है। जबकि, गाने के लिरिक्स अलोक यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक दिया है एडीआर आनंद ने। म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी हैं और एडिटर पप्पू वर्मा और रवि यादव हैं।