Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy B'day: अभिषेक के जन्मदिन पर पिता अमिताभ हुए भावुक, इस तरह दी बधाई

Happy B'day: अभिषेक के जन्मदिन पर पिता अमिताभ हुए भावुक, इस तरह दी बधाई

अभिषेक बच्चन सोमवार 5 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से ढ़ेरों शुभकामानाएं हासिल हो रही हैं। फैंस सोशल मीडिया के जरिए अपना प्यार उन तक भेज रहे हैं। इसी बीच इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने...

Edited by: Bhavna Sahni
Published : February 05, 2018 13:38 IST
Abhishek Bachchan- India TV Hindi
Abhishek Bachchan

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन सोमवार 5 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से ढ़ेरों शुभकामानाएं हासिल हो रही हैं। फैंस सोशल मीडिया के जरिए अपना प्यार उन तक भेज रहे हैं। इसी बीच इंडस्ट्री के महानायक और अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन ने भी अपने लाडले बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है। इस अवसर पर बिग बी कुछ भावुक होते हुए दिखाई दिए। दरअसल उन्होंने कुछ इस तरह से बेटे को शुभकामना दी कि इससे उनका प्यार साफ दिखाई दे रहा है।

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए जन्मदिन की बधाई दी हैं। इन तस्वीरों में अभिषेक का बचपन से अब तक का सफर दिखाई दे रहा है। इसमें वह पिता अमिताभ और मां जया बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में उन्हें मस्ती करते हुए भी देखा जा सकता है। बिग बी ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इसके साथ खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, "एक समय था पिता पुत्र का हाथ थाम के चलता था, अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को।"

गौरतलब है कि अभिषेक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान ने भी अभिनय जगत में कदम रखा था। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद उन्हें उन्होंने ‘गुरु’, ‘बोल बच्चन’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘दोस्ताना’, ‘बंटी और बबली’ और ‘धूम’ सीरीज जैसी कई सफल फिल्में दीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement