Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

मनमोहन सिंह बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं अनुपम खेर

अनुपम खेर इन दिनों संजय बारु की विवादित किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर आधारित फिल्म को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार को पर्दे पर उतारते हुए नजर...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: June 07, 2017 18:40 IST
anupam- India TV Hindi
anupam

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों संजय बारु की विवादित किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर आधारित फिल्म को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार को पर्दे पर उतारते हुए नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म में अनुपम की झलक सामने आई है, जिसमें वह पूरी तरह से मनमोहन सिंह के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। बुधवार को फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है। अनुपम खेर अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

अनुपम ने ट्वीट किया, "खुद को एक अभिनेता के रूप में फिर से गढ़ना अपने आप में चुनौती है। 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूं।" श्वेत-श्याम पोस्टर में अनुपम, मनमोहन सिंह की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पगड़ी बांध रखी है। पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलती-जुलती एक महिला की छाया आकृति भी नजर आ रही है, जो संसद के गलियारे में खड़ी है।

विजय रत्नाकर गुट्टे इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म आगामी लोकसभा चुनाव (2019) से कुछ समय पहले दिसंबर 2018 में रिलीज हो सकती है। फिल्म की पटकथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता ने लिखी है। अनुपम के अलावा फिल्म के अन्य कलाकारों को लिया जाना अभी बाकी है। Bigg Boss 11: एक बार फिर सलमान खान करेंगे शो होस्ट, जारी हुआ वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement