Thursday, May 16, 2024
Advertisement

VIDEO- जानिए बाहुबली में इस बच्चे की सच्चाई, साथ ही और भी कई राज

नई दिल्ली- एस एस रोजमौली की फिल्म 'बाहुबली' की धमाकेदार कमाई से तो हर कोई परिचित है लेकिन उसमें दिखाए गए शानदार विजुअल इफेक्ट्स की सच्चाई से नहीं। 250 करोड़ की लागत में बनी ये

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Updated on: September 06, 2015 13:12 IST
VIDEO- जानिए बाहुबली में...- India TV Hindi
VIDEO- जानिए बाहुबली में इस बच्चे की सच्चाई, साथ ही और भी कई राज

नई दिल्ली- एस एस रोजमौली की फिल्म 'बाहुबली' की धमाकेदार कमाई से तो हर कोई परिचित है लेकिन उसमें दिखाए गए शानदार विजुअल इफेक्ट्स की सच्चाई से नहीं। 250 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म जब रुपहले पर्दे पर आई तो इसे देख सभी दर्शक हैरान थे और मालूम भी चल रहा था कि इतने रुपए आखिर कहा खर्च हुए हैं। फिल्म के एक गाने में तमन्ना के इर्द-गिर्द नीली रंग की तितलिया दिख रही हैं साथ ही एक वॉटर फॉल है और तमन्ना का डुपट्टा हवा में लहरा रहा है। उसके पीछे भी एक रोचक कहानी है। असल में वहां पर न ही कोई वाटराफॉल है और न ही तमन्ना का डुपट्टा इस कदर लहरा रहा है।

वहीं अगर आपको याद हो तो फिल्म के एक द्रश्य में जो बच्चा महारानी के हाथ में दिख रहा होता है वो असल में बच्चा नहीं है, इसकी सच्चाई काफी चौका देने वाली है। असल में किसी बच्चे की जगह एक पानी की बॉटल है जो कि स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए बच्चे के रूप में दिखाई गई है।

Baahubali

फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स देने वाली कंपनी मुकता वीएकएक्स ने एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है जो संक्षिप्त में बताता है कि वीएकएक्स का कहा-कहा और किस तरह इस्तेमाल किया गया है। 4 मिनट से उपर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और हो सकता है कि फिल्म में विशाल दिख रहे सीन्स की सच्चाई जानकर मजा थोड़ा किड़कि़ड़ा हो जाए।

अगली स्लाइड में देखिए वीएफएक्स का ये वीडियो और जानिए कमाल के सीन्स के पीछे की सच्चाई-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement