Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भूत बनकर डराने वाले 'सामरी' अब दिखने लगे हैं ऐसे, कर रहे हैं ये काम

भूत बनकर डराने वाले 'सामरी' अब दिखने लगे हैं ऐसे, कर रहे हैं ये काम

70 और 80 के दशक में बनी हॉरर फिल्मों में सामरी के रूप में भूतकर डराने वाले अनिरुद्ध अग्रवाल तो सभी को याद होंगे। हालांकि आज की जनरेशन शायद ही उन्हें जानती होगी, क्योंकि उन्हें लंबे समय से किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है।

Edited by: Bhavna Sahni
Published : February 05, 2018 11:51 IST
Saamri- India TV Hindi
Saamri

नई दिल्ली: बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक में बनी हॉरर फिल्मों में सामरी के रूप में भूतकर डराने वाले अनिरुद्ध अग्रवाल तो सभी को याद होंगे। हालांकि आज की जनरेशन शायद ही उन्हें जानती होगी, क्योंकि उन्हें लंबे समय से किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है। लेकिन बीते जमाने की फिल्मों में उनका एक अलग ही खौफ दर्शकों के बीच देखने को मिलता था। 'पुराना मंदिर' और 'बंद दरवाजा' जैसा फिल्मों में लंबे दांत और लाल आंखों वाले अपने खुंखार लुक में अनिरुद्ध ने हमेशा ही दर्शकों को खूब डराया है। साथ ही उनकी साढ़े 6 फीट का लंबी-चौड़ी कद काठी उन्हें सबसे अलग बनाती थी।

लेकिन वक्त के साथ जैसे जैसे उम्र बढ़ती गई अनिरुद्ध की यही लंबाई ही उनके लिए परेशानी का कारण बनने लगी। इसके कारण उन्हें अक्सर कमर में दर्द की शिकायत रहती थी, कई बार तो यह दर्द इस कदर बढ़ जाता था कि फिल्मों में वह अपनी भूमिका भी नहीं निभा पाते थे। इसी के चलते काफी बार उनके किरदार किसी और को दिए जाने लगे, वहीं अनिरुद्ध ने भी खुद को धीरे-धीरे अभिनय जगत से दूर कर लिया है।

गौरतलब है कि उन्होंने रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग की थी। लेकिन उनका रुझान अभिनय की ओर बढ़ने लगा। इसके बाद वह मुंबई आ गए। कहा जाता है कि जब वह काम तलाश कर रहे थे उस समय उनकी जेब 100 रुपए हुआ करते थे। बता दें कि भूत के किरदारों के अलावा अनिरुद्ध को खलनायक की भूमिका में भी देखा जा चुका है। फिलहाल अब वह अपना बिजनेस संभाल रहे हैं, और अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं।

Saamri

Saamri

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement