Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रीदेवी की इस अधूरी फिल्म में नजर आएंगी माधुरी दीक्षित, फिल्म में संजय दत्त भी हैं

श्रीदेवी की इस अधूरी फिल्म में नजर आएंगी माधुरी दीक्षित, फिल्म में संजय दत्त भी हैं

माधुरी और संजय ने लंबे अरसे से साथ का नहीं किया है। ऐसे में दोनों साथ आते हैं तो उनके फैन्स के लिए यह खुशखबरी होगी।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : March 20, 2018 9:10 IST
माधुरी श्रीदेवी- India TV Hindi
माधुरी श्रीदेवी

नई दिल्ली: पिछले दिनों यह खबर आ रही थी कि करण जौहर ने श्रीदेवी के निधन के बाद उनके साथ प्लान की फिल्म ‘शिद्दत’ अब नहीं बनाएंगे। लेकिन अब खबर है कि यह फिल्म करण जौहर बनाएंगे और इस फिल्म में अब श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित होंगी। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने इस बात की पुष्टि कर दी है।

जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित की एक तस्वीर पोस्ट करके इस बात की घोषणा की है। जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि अभिषेक बर्मन की अगली फिल्म मां के बेहद करीब थी। डैड, खुशी मैं माधुरी जी को धन्यवाद देते हैं कि वो इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनीं।

दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को बनने की जब खबर आई थी उस वक्त ये खबर भी थी कि संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि संजय माधुरी के आने के बाद भी फिल्म का हिस्सा बने रहते हैं या नहीं। माधुरी और संजय ने लंबे अरसे से साथ का नहीं किया है। ऐसे में दोनों साथ आते हैं तो उनके फैन्स के लिए यह खुशखबरी होगी।

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने भी हाल ही में कहा था कि वो श्रीदेवी को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने विद्या बालन का नाम सोचा है। बता दें, 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने की वजह से श्रीदेवी का निधन हो गया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement