Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Box Office Collection Day 3: 'मरजावां' और 'मोतीचूर चकनाचूर' ने तीसरे दिन की बंपर कमाई

Box Office Collection Day 3: 'मरजावां' और 'मोतीचूर चकनाचूर' ने तीसरे दिन की बंपर कमाई

'मरजावां' और 'मोतीचूर चकनाचूर' 15 नवंबर को एक साथ रिलीज हुई हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 18, 2019 10:59 IST
marjaavaan vs Motichoor Chaknachoor- India TV Hindi
'मरजावां' और 'मोतीचूर चकनाचूर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Box Office Collection Day 3: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' 15 नवंबर को रिलीज हुई। इसी दिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की 'मोतीचूर चकनाचूर' को भी रिलीज किया गया। क्लैश होने के बावजूद दोनों फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि सिद्धार्थ और रितेश की फिल्म 'मरजावां' ने तीसरे दिन 10.18 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने पहले दिन 7.3 करोड़ और दूसरे दिन 7.21 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने तीन दिन में कुल 24.42 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

लाल सिंह चड्ढा: लंबी दाढ़ी-पगड़ी में दिखे आमिर खान, शेयर किया अपना फर्स्ट लुक पोस्टर

इस फिल्म में तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की 'मोतीचूर चकनाचूर' की बात करें तो ये फिल्म भी अच्छी कमाई कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरे दिन 6 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 4 और दूसरे दिन 5 करोड़ कमाए थे यानि तीन दिन में 15 करोड़ का कलेक्शन हो गया है।  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement