Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मरजावां' को मिल रहे रिस्पॉन्स से खुश हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

'मरजावां' को मिल रहे रिस्पॉन्स से खुश हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' ने पहले ही दिन 7.03 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है।

Written by: IANS
Published : November 17, 2019 20:01 IST
sidharth malhotra- India TV Hindi
सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि 'मरजावां' के साथ एक बार फिर से एक एक्शन हीरो के तौर पर लोगों ने उन्हें स्वीकारा है। इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'मरजावां' ने पहले ही दिन 7.03 करोड़ का कारोबार किया और शनिवार को भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और 7.21 करोड़ रुपये की कमाई की है।

सिद्धार्थ ने कहा, " 'एक विलेन' और 'ब्रदर्स' ने एक एक्शन हीरो के तौर पर मुझे पेश किया। मैं इनमें दर्शकों को खुश नहीं कर पाया और आज मुझे खुशी है कि उन्होंने 'मरजावां' को इस तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।"

मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा तारा सुतारिया, रितेश देशमुख और रकुल प्रीत सिंह भी हैं।

व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, "दूसरे दिन भी फिल्म ने दर्शकों पर अपना दबदबा बनाए रखा।"

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "तीसरे दिन कारोबार में बढ़ोतरी हो सकती है..इस सप्ताहांत में 22 करोड़ रुपये कमाए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है..शुक्रवार को 7.03 करोड़, शनिवार को 7.21 करोड़। भारत में अब तक कुल 14.24 करोड़ रुपये।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement