Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. माधुरी दीक्षित को बर्थडे के 7 दिन पहले मिला सरप्राइज, पति नेने ने दिया स्पेशल गिफ्ट

माधुरी दीक्षित को बर्थडे के 7 दिन पहले मिला सरप्राइज, पति नेने ने दिया स्पेशल गिफ्ट

माधुरी दीक्षित का 15 मई को 57वां जन्मदिन है। वहीं 'डांस दीवाने' में एक स्पेशल एपिसोड होस्ट किया गया। इस दौरान शो में अभिनेत्री के पति श्रीराम नेने ने पहुंचकर माधुरी को बहुत ही प्यारा सरप्राइज दे दिया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 08, 2024 09:23 pm IST, Updated : May 08, 2024 09:23 pm IST
Madhuri Dixit got a surprise before her birthday- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM माधुरी दीक्षित

'डांस दीवाने' सीजन 4 में डांसर अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लोगों के बीच बने रहने के लिए शो के निर्माता हर एपिसोड को बहुत ही शानदार तारीके से तैयार कर रहे हैं, जिसके कारण हर हफ्ते कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। आने वाले एपिसोड में शो के मेकर्स ने जज माधुरी दीक्षित के 57वें जन्मदिन पर उनके लिए एक खास सरप्राइज का भी आयोजन किया। उन्होंने माधुरी के पति डॉ. श्रीराम नेने को शो में इनवाइट किया। ऐसे में बॉलीवुड की धक धक गर्ल को अपने बर्थडे के 7 दिन पहले ही उनके पति ने उन्हें सरप्राइज दिया है।

माधुरी दीक्षित बर्थडे से पहले मिला सरप्राइज

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में शेयर 'डांस दीवाने 4' के शेयर किए गए प्रोमो में माधुरी के पति श्रीराम नेने और पेट डॉग कार्मेलो की झलक दिखाई है। वीडियो में देखने को मिलता है कि जैसे ही नेने, कार्मेलो के साथ स्टेज पर आते हैं तो एक्ट्रेस भागकर अपने पति को गले लगा लेती हैं और कार्मेलो के साथ खेलती नजर आती हैं। माधुरी अपने पति को शो में देख कहती है कि 'सच में ये बहुत अच्छा गिफ्ट है मेरे लिए।' सरप्राइज देख धक धक गर्ल आगे कहती है, 'हे भगवान, इस प्यारा सरप्राइज हो ही नहीं सकता।'

पति नेने संग माधुरी दीक्षित का रोमांटिक डांस

माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने ने स्टेप साथ में रोमांटिक पॉपुलर गाने 'तुमसे मिलके' पर एक बहुत ही प्यारा डांस परफॉर्मेंस किया। इस वीडियो में कपल की बेहद ही रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वीडियो कैप्शन में लिखा, 'माधुरी के जन्मदिन स्पेशल एपिसोड में आए उनके पति डांस के मंच पर... जहां हुई उनकी खास मेहमान नवाजी। देखिए डांस दीवाने, हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा पर।'

माधुरी दीक्षित का बर्थडे 

'डांस दीवाने 4' के आने वाले एपिसोड में खूब हंसी-मजाक और भाईचारा देखने को मिलेगा। श्रीराम ने शो के दूसरे जज सुनील शेट्टी के साथ भी खूब मस्ती की और होस्ट भारती सिंह के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते नजर आए। बता दें कि माधुरी दीक्षित जल्द ही 57 साल की होने जा रही हैं। उनका 15 मई को जन्मदिन है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement