Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दर्शकों को मेरी फिल्म पसंद नहीं आती तो मैं बेचैन हो जाता हूं: रोहित शेट्टी

दर्शकों को मेरी फिल्म पसंद नहीं आती तो मैं बेचैन हो जाता हूं: रोहित शेट्टी

डायरेक्टर रोहित शेट्टी का कहना है कि वह हमेशा ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं, जिससे लोगों का मनोरंजन हो।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 22, 2018 19:47 IST
Rohit Shetty- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Rohit Shetty

नई दिल्ली: डायरेक्टर रोहित शेट्टी बॉलीवुड में मसाला फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में लोगों को पसंद भी आती हैं। रोहित का कहना है कि वह हमेशा ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं, जिससे लोगों का मनोरंजन हो। अगर उनकी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन नहीं होता तो वह बेचैन हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि दर्शकों का प्यार और उनसे मिलने वाली स्वीकार्यता उन्हें हर फिल्म में बेहतरीन काम करने की प्रेरणा देती है। रोहित ने कहा कि उनका मकसद लोगों का मनोरंजन करना है और वह चाहते हैं कि आलोचकों की अच्छी-बुरी टिप्पणियों के बाद भी दर्शक उनकी फिल्मों का आनंद उठाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं कुछ लिखता हूं, कोई फिल्म बनाता हूं या फिर उसका संपादन करता हूं तो मैं दर्शकों, खासकर ऐसे लोगों के बारे में सोचता हूं जो मेरी फिल्मों को पसंद करते हैं। मैं चाहता हूं कि वे मेरी फिल्मों का आनंद लें।’’

रोहित ने शुक्रवार को जागरण सिनेमा सम्मेलन में कहा, ‘‘जब दर्शक खुश होते हैं तो मैं बहुत खुश होता हूं। जब वे हंसते-मुस्कुराते हैं तो यह मुझे बेहद खुशी देता है। अगर कोई शख्स फिल्म देखने जाता है तो वह अपनी कमाई का 10 प्रतिशत खर्च करता है। इसलिए मुझे यह ख्याल रखना चाहिए कि उनका मनोरंजन हो। अगर दर्शक खुश नहीं तो मैं भी बेचैन हो जाता हूं।’’

निर्देशक ने कहा कि जब उनकी फिल्म रिलीज होती है तो उनकी टीम दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिये थियेटर जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मेरी फिल्म रिलीज होती है तो मेरी टीम मेरे लिए निजी तौर पर सिनेमाघरों में जाकर देखती है और दर्शकों की प्रतिक्रिया समझती है। मेरा मानना है कि रियलिटी चेक होना चाहिए। मेरे पास एक टीम है जो कई साल से मेरे साथ काम कर रही है और हमारे बीच भावनात्मक जुड़ाव है। वे जो भी सलाह मुझे देते हैं मैं उन पर सोचता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमा हमेशा से बदलता और विकसित होता रहा है। जब मनमोहन देसाई ‘अमर अकबर एंथनी’ बना रहे थे और जब ऋषिकेश मुखर्जी ने ‘मिली’ बनायी तब भी सिनेमा बदल रहा था। पहले व्यावसायिक और समानांतर या कला फिल्म होती थी और मल्टीप्लेक्स किस्म की फिल्म होती हैं। अच्छी फिल्म अच्छी ही होती है और खराब फिल्म खराब।’’

निर्देशक ने यह भी कहा कि अगर वह कभी जीवनी आधारित फिल्म बनाएंगे तो वह मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज पर होगी।

Also Read:

इटली में ईशा अंबानी की सगाई में निक संग पहुंचीं प्रियंका, जाह्नवी कपूर का भी दिखा स्टाइलिश अंदाज

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को था स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर, करवाई सर्जरी

Oscar 2019: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित आसामी फिल्म 'विलेज रॉकस्टार' को मिली ऑस्कर में एंट्री

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement