मुंबई: स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। शिवांगी गर्मियों को मात देने के लिए अब लिक्विड डाइट लेंगी। शिवांगी ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी मां हमेशा मेरे आसपास रहती हैं और सेट पर भी वो मेरे साथ होती हैं। वह हर पल मेरी देखभाल करती हैं।"
उन्होंने कहा, "वह उनमें से एक हैं, जिन्होंने निर्णय लिया कि मुझे लिक्विड डाइट पर होना चाहिए और गर्मियों को मात देने के लिए लिक्विड डाइट ही प्रमुखता से लेनी चाहिए। वह ताजा फल और सब्जियों का जूस लाती हैं।"
बत दें, पिछले साल राजस्थान में शादी का सीक्वेंस शूट कर रही नायरा गर्मी में रेत में शूटिंग करने की वजह से काफी बीमार हो गई थीं। उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें शूट छोड़कर मुंबई आना पड़ा था। लगता है शिवांगी इस बार कोई गलती नहीं दोहराना चाहती इसलिए अभी से अपनी डाइय बदल दी है।