फिल्मी दुनिया में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने स्टार बनने की चाहत कम उम्र में ही मायानगरी मुंबई का रुख कर लिया। सालों कड़ी मेहनत की और लंबे संघर्ष के बाद आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। ऐसे ही एक स्टार रोहित सर्राफ भी हैं, जो इन दिनों 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के जरिए दर्शकों के बीच छाए हुए हैं। रोहित अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए मुंबई पहुंचे थे। रोहित के पिता ने तब इस दुनिया को अलविदा कह दिया जब एक्टर सिर्फ 11 साल के थे।
पिता का सपना पूरा करने के लिए छोड़ दी पढ़ाई
10वीं की पढ़ाई कम्प्लीट करने के बाद रोहित ने अपने पिता का उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का सपना पूरा करने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और 15 साल की उम्र में अकेले ही मुंबई पहुंच गए। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी पढ़ाई को भी महत्व दिया और मुंबई के सेंट जेवियर्स से ग्रेजुएशन किया। रोहित ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए एक बार कहा था- 'मेरे पिता बहुत बड़े फिल्म फैन थे और जब भी घर पर होते थे फिल्में देखते थे। मुझे लगता है, यहीं से ये सब शुरू हुआ। मैं बड़ा हुआ और उन्होंने देखा कि मेरा भी फिल्मों की तरफ रुझान है। उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया। मुझे यकीन है कि अगर आज वो मुझे देखते तो उन्हें गर्व होता।'
टेलीविजन कॉमर्शियल्स से की शुरुआत
रोहित ने अपने करियर की शुरुआत टीवी कॉमर्शियल्स के साथ की और फिर धीरे-धीरे टीवी शोज का रुख किया। वह एमटीवी के 'बिग एफ' और वी चैनल के टीनएज ड्रामा 'बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर' में नजर आए। इसके बाद उन्होंने 'डियर जिंदगी' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने आलिया भट्ट के भाई का रोल निभाया और काफी पसंद किए गए। फिर वह रानी मुखर्जी की 'हिचकी', प्रियंका चोपड़ा-फरहान अख्तर स्टारर 'द स्काई इज पिंक', लूडो जैसी फिल्मों में नजर आए और साइड रोल करते हुए ही अपने लिए रास्ता बनाया।
ओटीटी ने बनाया स्टार
रोहित सर्राफ तब सुर्खियों में आए जब उन्हें प्राजक्ता कोली के साथ नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मिसमैच्ड' में देखा गया। इस सीरीज में उनकी और प्राजक्ता की जोड़ी को इतना पसंद किया गया कि हर तरफ उनके रील्स और शॉर्ट्स वायरल होने लगे और देखते ही देखते रोहित भी सुर्खियों में छा गए। रोहित उनके फिल्मी करियर का पहला लीड रोल 'इश्क विश्क रीबाउंड' में मिला और अब वह वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा स्टारर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर वाहवाही लूट रहे हैं।