11 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में फिल्मफेयर पुरस्कार 2025 का आयोजन हुआ और 17 साल बाद शाहरुख खान ने फिल्मफेयर का स्टेज संभाला। सुपरस्टार ने अपनी होस्टिंग से एक बार फिर समा बांध दिया। अवॉर्ड फंक्शन में में आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन सहित कई कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान फिल्मी सितारों ने अपने स्टाइलिश अंदाज से अवॉर्ड फंक्शन में चार चांद लगाए। अवॉर्ड शो में एक 18 साल की एक्ट्रेस भी बेस्ट डेब्यू फीमेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम करके छा गईं। हम बात कर रहे हैं लापता लेडीज की फूल कुमारी यानी नितांशी गोयल की, जिन्होंने 9वीं क्लास में रहते हुए अपनी पहली फिल्म 'लापता लेडीज' की थी और अपने शानदार अभिनय से सबके दिल जीत लिए थे।
9 साल की उम्र से कर रही हैं एक्टिंग
नितांशी गोयल का जन्म 12 जून 2007 को उत्तर प्रदेश, नोएडा में हुआ और उन्होंने 9 साल की उम्र में ही अभिनय करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'इश्कबाज' से की और सीरियल में यंग अनिका का किरदार निभाया, जिसे बाद में सुरभि चंदाना ने निभाया। इसके बाद नितांशी ने कई अन्य टीवी शोज में काम किया और अपने क्राफ्ट को दिन पर दिन निखारती गईं। उन्होंने डायन, पेशवा बाजीराव जैसे धारावाहिकों में भी काम किया।
9वीं क्लास में मिली पहली फिल्म
2024 में रिलीज हुई 'लापता लेडीज' से नितांशी गोयल ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखे और पहली ही फिल्म में अपनी मासूमियत और एक्टिंग स्किल से सबको चौंका दिया। किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सिर्फ देश में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया और ऑस्कर्स 2025 में इंडिया की ओर से पहली एंट्री भी बनी। नितांशी ने इस फिल्म में ग्रामीण भारत की चुनौतियों से जूझती एक यंग दुल्हन, फूल कुमारी का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इस किरदार के लिए नितांशी ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए, जिनमें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आईफा अवॉर्ड भी शामिल है।
70वें फिल्मफेयर में जीता बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड
अक्टूबर 11, 2025 को अहमदाबाद में आयोजित हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नितांशी गोयल ने लापता लेडीज में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड अपने नाम किया। अहमदाबाद में कांकरिया झील के पास ईकेए एरिना में आयोजित इस इवेंट को शाहरुख खान और करण जौहर ने होस्ट किया और अक्षय कुमार ने नितांशी को बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड दिया।
पीले गाउन में चमकीं नितांशी गोयल
अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं नितांशी ने गौरी और नैनिका द्वारा डिजाइन किया पीले रंग का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस बीच नितांशी का एक क्यूट वीडियो भी चर्चा में रहा। दरअसल, एक्ट्रेस जैसे ही अवॉर्ड लेने के लिए आगे बढ़ीं, सीढ़ियां चढ़ते समय वह मंच पर लड़खड़ा गईं। इस दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान ने उन्हें संभाला और फिर उन्हें स्टेज तक लेकर गए। इस दौरान शाहरुख, नितांशी का गाउन संभालते भी नजर आए।
ये भी पढ़ेंः हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका के साथ मनाया 32वां बर्थडे, लेडी लव संग बीच पर बिताए खूबसूरत पल, दिखाई झलक