Saturday, December 02, 2023

VIDEO: 'जिंदगी तो आगे बढ़ानी पड़ती है...' दोस्त सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए अनुपम खेर

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने दोस्त सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के नाम एक पत्र लिखा है। अनुपम खेर के पत्र को पढ़कर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Updated on: March 11, 2023 6:07 IST
Anupam kher- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ANUPAMKHER Anupam kher video

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को याद कर आज उनके दोस्त अनुपम खेर भावुक हो गए। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने भाव व्यक्त करते दिख रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'मेरे दोस्त के नाम पत्र!! मेरे प्यारे सतीश कौशिक! आप हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहेंगे… लेकिन मुझे आगे बढ़ने की जरूरत है…। आपकी याद को जिंदा रखने के लिए।'

अनुपम खेर का दोस्त के नाम इमोशनल वीडियो

अनुपम खेर अपने 45 साल पुराने दोस्त सतीश कौशिक के निधन से बिल्कुल टूट चुके हैं। वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं, 'मैं आप लोगों से इसलिए बात कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपने दोस्त के जाने से दुखी हूं और इस बात से मैं उबर नहीं पा रहा हूं। मुझे यह बात खाए जा रही है कि सतीश आज हमारे बीच नहीं है, क्योंकि 45 साल की दोस्ती बड़ी गहरी होती है। एक आदत सी हो जाती है एक ऐसी आदत, जिसको आप छोड़ना नहीं चाहते हैं. और वो जबसे गया है तो कभी-कभी आज जैसे मैं  सोच रहा था कि खाना खाऊं, क्या खाना खाऊं। फिर अचानक याद आया कि चलो सतीश को फोन करता हूं, मैंने फोन उठाया और मिलाने ही जा रहा था कि... मेरे लिए यह बहुत मुश्किल है।'

वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं। कि मुझे आगे बढ़ना है और जब मैंने सोचा में कैसे मूवऑन कर सकता हूं तो मैंने सोचा कि आप लोगों से बात करूं। वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं कि मैं अपने पिता के निधन से भी मूवऑन कर गया था और यही जिंदगी का सार है। मैं अब ये चाहूंगा कि मैं अपने दोस्त को खुश करूं, क्योंकि वो वहां से भी यही चाहेगा कि मैं खुश रहूं। अनुपम खेर वीडियो में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के समय में खूब साथ में वक्त बिताते थे। मैं हर दिन सुबह सतीश से बात करता था। अनुपम खेर कहते हैं कि हम दोनों ने अपने करियर की शुरुआत भी साथ में की थी। हम एक दूसरे की मदद भी करते थे और एक दूसरे से जलते भी थे लेकिन हम हर दिन बात भी करते थे। 

सतीश कौशिक की आखिरी होली

बता दें कि दिग्गज अभिनेता, निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार को निधन हो गया था। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। 66 वर्ष का आयु में सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। निधन से 1 दिन पहले सतीश कौशिक ने अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ होली भी खेली थी।

यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक ने मस्ती भरे अंदाज में बताया था जिंदगी का सार, Video देख आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट-सई के सीरियल को लगी बुरी नजर, सेट पर लगी आग पर आया मेकर्स का बयान

सई के प्यार के आगे विराट भूला अपनी पत्नी का नाम, पत्रलेखा को दिखाई उसकी औकात

Latest Bollywood News

India TV पर देखें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव के सबसे तेज परिणाम। विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम से संबंधित सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन