
बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख के साथ आदित्य रॉय कपूर भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर हाल ही में अनुपम खेर ने खुलकर बात की है। ANI से बात करते हुए अनुपम खेर ने बताया कि 'फिल्म में मैं 'परिमल' का किरदार निभा रहा हूं, जो रिटायर हो चुका है और अपनी बहू के साथ कोलकाता में रहता है। फिल्म में 'परिमल' अपने बेटे की मौत से जूझता है। फिल्म में नीना और मैं क्लासमेट थे और ऐसी संभावना है कि हम रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। फिर हम 50 साल बाद एक-दूसरे से मिलते हैं। अनुराग बसु ने इन कहानियों को फिल्म में खूबसूरती से पिरोया है।'
50 साल बाद मिलते हैं बिछड़े प्रेमी
फिल्म की कहानी बड़े शहरों में रह रहे लोगों की जिंदगी की दास्तां बताती है। जहां इंसान प्रेम के लिए कितना संघर्ष करता है। इसमें हर उम्र के लोगों की जिंदगी में प्यार के लिए भरा संघर्ष देखने को मिलने वाला है। अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी 50 साल बाद मिलते हैं जो कभी लवर हुआ करते थे और बाद में अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। अपने किरदार को लेकर नीना गुप्ता ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित थी क्योंकि अनुराग बसु के साथ काम करना मेरा सपना था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुझे अपनी (अनुराग बसु) फिल्म में कास्ट करेंगे। वह हमेशा मौके पर ही दृश्यों में सुधार करते हैं।'
अनुराग बासु की तारीफ में बोले अनुपम खेर
अनुपम खेर ने निर्देशक अनुराग बसु के फिल्म निर्माण कौशल की प्रशंसा की और उन्हें महान फिल्म निर्माता बासु चटर्जी ('छोटी सी बात', 'चितचोर') और ऋषिकेश मुखर्जी (आनंद) का आधुनिक युग का मिश्रण कहा। अनुपम ने बताया, 'मैंने कई साल पहले उनके साथ काम किया है। मैंने उनकी फिल्में देखी हैं। मैंने मेट्रो देखी है, जो कुछ साल पहले बनी थी। बहुत कम निर्देशकों को यह सहजता होती है कि वे जो बना रहे हैं वह जीवन से जुड़ा है। यह उनके अपने अनुभव से जुड़ा है। आप स्क्रिप्ट पढ़ते हैं। वह फिल्म को बेहतर तरीके से जानते हैं। मुझे लगता है कि फिल्म को जीवंत बनाने का यह उनका तरीका है। अभिनेता पहले से तैयारी करते हैं। लेकिन एक अलग तरीके से, जैसे बासु चटर्जी या ऋषिकेश मुखर्जी काम करते थे। मैं कहूंगा कि वह उन दोनों का आधुनिक युग का मिश्रण हैं।' खेर ने आगे अनुराग बसु को इस पीढ़ी के महान निर्देशकों में से एक कहा। उन्होंने कहा, 'अभिनेता चाहे कितने भी सफल क्यों न हों, वे सभी महान निर्देशकों के साथ काम करने के लिए बेताब रहते हैं। वह उनमें से एक हैं।'