Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेहतरीन एक्टर ही नहीं 'मार्केटिंग किंग' भी हैं शाहरुख खान, बेटे आर्यन ने बताई सुपरस्टार पापा की खूबियां

बेहतरीन एक्टर ही नहीं 'मार्केटिंग किंग' भी हैं शाहरुख खान, बेटे आर्यन ने बताई सुपरस्टार पापा की खूबियां

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में अपने पिता की मार्केटिंग कौशल की जमकर तारीफ की। उन्होंने शाहरुख को "सबसे स्मार्ट मार्केटिंग माइंड्स में से एक" बताया और यह भी बताया कि कैसे किंग खान हर क्षेत्र में अपना 100% देते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 08, 2024 19:12 IST, Updated : Nov 08, 2024 19:12 IST
Shah Rukh Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM आर्यन खान ने की पापा शाहरुख की तारीफ

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान सिर्फ भारत का ही नहीं दुनिया का भी जाना-माना नाम हैं। शाहरुख सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी फेमस हैं। उनके अंदाज का हर कोई दीवाना है। इस बीच उनके बड़े बेटे आर्यन खान ने भी अपने पिता की जबरदस्त मार्केटिंग स्किल के बारे में बात की और उन्हें सबसे प्रतिभाशाली मार्केटिंग माइंड्स में से एक बताया। इस बीच आर्यन खान ने ये भी बताया कि कैसे उनके सुपरस्टार पापा हर चीज में अपना 100 प्रतिशत देते हैं।

पापा शाहरुख को लेकर क्या बोले आर्यन?

L’Officiel Arabia से बातचीत में आर्यन खान ने कहा- 'दर्शकों से गहराई से जुड़े होने के अलावा, मेरे पिता शायद सबसे स्मार्ट मार्केटिंग माइंड्स में से एक हैं और खुद एक वैश्विक फैशन ट्रेंडसेटर हैं। वह बहुत ही संतुलित स्वभाव के हैं और जब भी हम किसी जद्दोजहद में फंसते हैं तो वह हमेशा हमें एक कदम पीछे हटने और बड़ी पिक्चर देखने पर मजबूर करते हैं।'

पिता की तरह बनना चाहते हैं आर्यन

आर्यन ने आगे कहा- 'एक्टिंग मेरे पिता का प्राइमरी प्रोफेशन है, लेकिन मुझे लगता है कि जो बात उन्हें सबसे अलग कहती है वह है अलग-अलग क्षेत्रों में उनका डायवर्सिफिकेशन। चाहे वह खेल हो, वीएफएक्स, फिल्म या फिर टीवी निर्माण। भले ही मैं एक्टिंग को उनका प्राइमरी प्रोफेशन कहता हूं, लेकिन वह हर क्षेत्र में अपनी भूमिका उसी समर्पण और जुनून के साथ निभाते हैं, जिस तरह एक्टिंग में। वो जो कुछ करते हैं, उसमें अपना 100 पर्सेंट देते हैं, चाहे वो काम कितना भी बड़ा हो या फिर छोटा। मुझे अपने पिता से यही बात सीखी है।' आर्यन ने इसी के साथ कहा कि वह अपने पिता की ही तरह "हर चीज के बारे में कठोर, सावधानीपूर्वक और डिटेल्ड" होना चाहते हैं।

किंग की तैयारी में जुटे शाहरुख

वर्क फ्रंट की बात करें तो आर्यन खान लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड D'YAVOL X और अल्कोहल ब्रांड D'YAVOL के मालिक हैं। इसके अलावा वह कथित तौर पर एक फिल्म निर्माता और लेखक के रूप में भी अपने करियर की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 'स्टारडम' नाम के एक शो पर काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ शाहरुख खान अपने अगले प्रोजेक्ट 'किंग' की तैयारी में जुटे हैं। सुजॉय  घोष द्वारा निर्देशित, किंग में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान मुख्य भूमिका में होंगी। इसके अलावा उनके पास पठान 2 और अन्य प्रोजेक्ट भी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement