Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'नई गल करो यार...' पंजाब की गलत स्पेलिंग पर ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ, अब सिंगर ने दिया जवाब

'नई गल करो यार...' पंजाब की गलत स्पेलिंग पर ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ, अब सिंगर ने दिया जवाब

दिलजीत दोसांझ इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं। एक तरफ देश के कोने-कोने में दिलजीत अपने कॉन्सर्ट को लेकर छाए हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कॉन्ट्रोवर्सी उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। पिछले दिनों तो सिंगर को सोशल मीडिया पर पंजाब की स्पेलिंग गलत लिखना महंगा पड़ गया, जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 16, 2024 05:53 pm IST, Updated : Dec 16, 2024 05:53 pm IST
diljit dosanjh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दिलजीत दोसांझ ने किया ट्वीट

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल लुमिनाटी' कॉन्सर्ट को लेकर इंडिया टूर पर हैं, लेकिन इस कॉन्सर्ट को लेकर अलग-अलग जगह से विवाद भी जुड़ते जा रहे हैं। लेकिन, अब सिंगर का नाम जिस विवाद से जुड़ा है वह थोड़ा अनोखा है। दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट की घोषणा करते हुए 'पंजाब' की स्पेलिंग गलत लिख दी। बस फिर क्या था, जैसे ही नेटिजंस की नजर पंजाब की स्पेलिंग पर पड़ी, यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर खुद को ट्रोल होता देख अब पंजाबी सिंगर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें कितनी बार साबित करना होगा कि वह भारत से प्यार करते हैं।

पंजाब की गलत स्पेलिंग लिखकर घिरे दिलजीत दोसांझ

दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने अपने पोस्ट में 'पंजाब' के लिए 'PUNJAB' की जगह 'PANJAB' स्पेलिंग का इस्तेमाल किया था। नेटिज़न्स ने सिंगर की स्पेलिंग पर यह कहते हुए सवाल उठाए कि पंजाब के लिए PANJAB स्पेलिंग का इस्तेमाल पाकिस्तान में किया जाता है। इतना ही नहीं, नेटिज़न्स ने यह भी देखा कि दिलजीत ने अपने अन्य सभी कॉन्सर्ट पोस्ट में तिरंगे इमोटिकॉन का इस्तेमाल किया था, लेकिन उन्होंने अपने 'पंजाब' पोस्ट ऐसा नहीं किया। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने पंजाबी गायक और अभिनेता की आलोचना शुरू कर दी। इसके अलावा, उनसे यह भी सवाल किया गया कि उन्होंने अपने चंडीगढ़ शो पोस्ट में तिरंगे इमोजी का इस्तेमाल क्यों नहीं किया, जैसा कि उन्होंने पहले किया था।

दिलजीत दोसांझ का पोस्ट

खुद पर उठती उंगली देखकर पंजाबी सिंगर से रहा नहीं गया और उन्होंने एक नए पोस्ट के साथ अपनी सफाई पेश की। नए पोस्ट में दिलजीत ने लिखा- 'किसी एक पोस्ट में अगर पंजाब के साथ तिरंगा मेंशन नहीं किया तो कॉन्स्पिरेसी, बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह मेंशन करना रह गया था। अगर पंजाब को PANJAB लिखा तो कॉन्स्पिरेसी। पंजाब को चाहे PUNJAB लिखो या PANJAB, पंजाब तो पंजाब ही रहेगा। पंज आब- पांच नदियां। गोरेया दी लेंग्वेज इंग्लिश दे स्पेलिंग ते कॉन्स्पिरेसी करन वालेया शाबाश।'

भविष्य में भी पंजाबी में पंजाब लिखूंगा- दिलजीत

'मैं तो भविष्य में भी पंजाबी में पंजाब लिखूंगा, तुम नहीं हटोगे मुझे पता है। लगे रहो.. अब कितनी बार साबित करना होगा कि हमें भारत से प्यार है। कोई नई बात करो यार, या फिर तुम्हें टास्क ही यही मिला है?' पंजाब को लेकर शुरू हुए विवाद पर कई पंजाबी सेलिब्रिटी दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ ने सिंगर की गलती को लेकर उन पर निशाना साधते दिखे।

गुरु रंधावा ने किया तंज!

गायक गुरु रंधावा ने अपने एक्स हैंडल पर बिना किसी स्पष्टीकरण के तिरंगे इमोटिकॉन के साथ "पंजाब" लिखा। लोगों ने इसे रंधावा द्वारा दिलजीत पर किया गया तंज माना, लेकिन हाई रेटेड गबरू सिंगर ने अचानक ये नोट लिखने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया। इस बीच, दिलजीत अब अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर के अंतिम चरण पर हैं क्योंकि वह 19 दिसंबर को मुंबई में प्रदर्शन करते नजर आएंगे। वह 29 दिसंबर को गुवाहाटी में एक मेगा कॉन्सर्ट के साथ अपने दौरे को खत्म करेंगे।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement