एक म्यूजिक कॉनसर्ट के लिए भारत आए एड शीरन इन दिनों भारत आए हुए हैं। 'शेप ऑफ यू' गाने से भारत में छाने वाले एड शीरन इन दिनों मुंबई अपना अच्छा वक्त बिता रहे हैं। बीते दिन वो स्कूली बच्चों से मिलने के बाद बॉलीवुड सितारों और गायकों के साथ पार्टी करते नजर आए। भारत दौरे के उनके वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में उनका मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। गायक अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह एड को कुछ डांस मूव्स सिखाते नजर आ रहे हैं और वो भी तेलुगु गाने पर।
एड ने किया डांस
बीती शाम एड शीरन की मुलाकात बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना से भी हुई, जिसकी झलक एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है। अरमान को तेलुगु हिट 'अला वैकुंठपुरमुलु' के गाने 'बुट्टा बोम्मा' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ ही एड शिरन भी डांस कर रहे हैं। वो पूरी तरह से एड शीरन के स्टेप्स कॉपी करते दिख रहे हैं। कैजुअल सफेद शर्ट और काली पैंट पहने एड ने अरमान की मदद से गाने के हुक स्टेप्स को आसानी सीख कर परफॉर्म करते दिखे। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान का हाथ फैलाने वाला आइकॉनिक स्टेप भी किया। अरमान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे शहर में पसंदीदा व्यक्ति एड शिरन।'
यहां देखें वीडियो
खास दौरे पर भारत आए हैं एड
एड शीरन इस समय भारत के अपने '+-=÷x' दौरे पर हैं और 16 मार्च, 2024 को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में प्रदर्शन करेंगे। कॉन्सर्ट के लिए टिकट की दो कीमतें हैं, एक 9500 रुपये की और दूसरी 16,000 रुपये की। भारत के बाद वह अमेरिका, इटली, पुर्तगाल, जर्मनी और नॉर्वे सहित कई यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे। छह साल बाद एड का यह भारत में दूसरा दौरा है। उनका पिछला ब्लॉकबस्टर टूर 2017 में डिवाइड टूर था।
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान इस एक चीज की आलिया भट्ट को होती थी तलब, राहा के जन्म से पहले तक नहीं कर पाती थीं कंट्रोल
तीन दिनों तक चलेंगे पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी के फंक्शन, हर दिन होगा एक खास इवेंट