Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस एक्टर को बस स्टैंड पर मिला था पहला ऑफर, सादगी ऐसी कि हिट के बाद भी नहीं छोड़ा चॉल

इस एक्टर को बस स्टैंड पर मिला था पहला ऑफर, सादगी ऐसी कि हिट के बाद भी नहीं छोड़ा चॉल

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। इन्हीं में से एक जैकी श्रॉफ भी हैं, जिनका पूरा बचपन मुंबई की एक चॉल में बीता और फिर उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और अपनी और अपने परिवार की किस्मत बदल डाली।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 29, 2025 11:36 pm IST, Updated : Jan 29, 2025 11:36 pm IST
jackie shroff- India TV Hindi
Image Source : X हीरो बनने के बाद भी चॉल में रहता था ये एक्टर

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जो सरप्राइज से भरी हुई है। इस इंडस्ट्री में कभी कोई मामूली सा कलाकार देखते ही देखते स्टार बन जाता है तो कई बार ऐसे स्टार्स की फिल्में भी नहीं चलतीं, जिनके सितारे बुलंदियों पर होते हैं। इस इंडस्ट्री ने कईयों की किस्मत बदली है, जिनमें से एक जैकी श्रॉफ भी हैं। जैकी श्रॉफ आज जिस मुकाम पर हैं, उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह कभी मुंबई के तीन बत्ती चॉल में रहते थे। उनका पूरा बचपन इसी चॉल में गुजरा। वह इस चॉल में 30 साल रहे। कभी घोर आर्थिक तंगी देखने वाले जैकी श्रॉफ आज करोड़ों के मालिक हैं और उनके बेटे टाइगर भी अब बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं।

थिएटर के बाहर चिपकाते थे फिल्मों के पोस्टर

जैकी श्रॉफ आज जिस भी मुकाम पर हों, लेकिन वह कभी नहीं भूले कि वह कहां से आए हैं। वह आज भी उस चॉल में जाते हैं, जहां 10X10 के कमरे में उनका बचपन बीता। इस चॉल में आज भी जैकी श्रॉफ की यादें बसती हैं। जैकी श्रॉफ कभी थिएटर के बाहर मूंगफली बेचते थे, फिल्मों के पोस्टर चिपकाते थे। लेकिन, कौन जातना था कि एक दिन उनके पोस्टर ही इन थिएटर्स के बाहर चिपकाए जाएंगे। उनकी फिल्में इन थिएटर्स में दौड़ेंगी और जनता प्यार लुटाएगी।

मुंबई के चॉल में बीता जैकी श्रॉफ का बचपन

मुंबई की एक चॉल से निकला लड़का कैसे बॉलीवुड का 'हीरो' बन गया, इसकी कहानी भी बहुत दिलचस्प है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें उनकी पहली फिल्म का ऑफर एक बस स्टैंड पर मिला था। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले जैकी श्रॉफ एक दिन नौकरी की तलाश में बस स्टैंड पर खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। वहां से निकले एक शख्स ने उनकी हाइट देखी और मॉडलिंग ऑफर की। मॉडलिंग करते हुए उन्होंने फिल्मों का रुख किया और 1973 में हीरा पन्ना और स्वामी दादा में काम किया।

हिट फिल्म के बाद भी नहीं छोड़ा चॉल

जैकी श्रॉफ के करियर की शुरुआती फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। जब उनके हाथ सुभाष घई की 'हीरो' लगी तो इस फिल्म ने उन्हें हीरो बना दिया। वह रातों रात स्टार बन गए। उनके घर के बाहर निर्देशकों की लाइन लगी रहती थी, लेकिन इस दौरान भी उन्होंने अपना चॉल नहीं छोड़ा। ब्लॉकबस्टर हीरो के बाद भी वह चॉल में ही रहते थे,जहां उनसे मिलने कई हाई-प्रोफाइल लोग पहुंचते थे।

51 फ्लॉप और 69 डिजास्टर फिल्मों में किया काम

अगर जैकी टॉयलेट में होते थे तो निर्माता-निर्देशक टॉयलेट के बाहर ही खड़े हो जाते थे और उन्हें कास्ट करने का इंतजार करते रहते थे। जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में करीब 250 फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ हिट, कुछ फ्लॉप तो कुछ डिजास्टर साबित हुईं। उन्होंने अपने करियर में 51 फ्लॉप और 69 डिजास्टर फिल्मों में काम किया।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement