Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शूटिंग के बीच हनुमान भक्ति में लीन हुईं जाह्नवी कपूर, हैदराबाद में की खास पूजा

शूटिंग के बीच हनुमान भक्ति में लीन हुईं जाह्नवी कपूर, हैदराबाद में की खास पूजा

बी-टाउन से अब टॉलीवुड हसीना बनीं जाह्नवी कपूर हैदराबाद में हैं और उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके अलावा उन्होंने खास पूजा भी की। वो यहां अपनी अपकमिंग फिल्म के सिलसिले में पहुंची थीं।

Reported By : Surekha Abburi Written By : Jaya Dwivedie Published : Nov 07, 2024 12:43 IST, Updated : Nov 07, 2024 14:01 IST
janhvi kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM जाह्नवी कपूर ने किया दर्शन।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए जाती हैं। उन्हें कई बार उज्जैन महाकाल और केदारनाथ में दर्शन करते भी देखा गया है, लेकिन इस बार उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हैदराबाद के मधुरानगर स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा की। जाह्नवी कपूर हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आई थीं और उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा करने का अवसर नहीं छोड़ा। मंदिर के पुजारी ने विशेष पूजा की और आशीर्वाद दिया। जाह्नवी कपूर की देवताओं में गहरी श्रद्धा है। वह अक्सर मंदिरों में जाती रहती हैं और तिरुमाला के श्रीवारी को नियमित रूप से दर्शन करती रहती हैं। उनकी यह भक्ति सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहती है।

इन फिल्मों में आएंगी नजर

जाह्नवी कपूर ने तेलुगु फिल्म 'देवर' में अभिनय किया था और इसी से तेलुगु दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गई हैं। उनकी आगामी फिल्म 'देवर 2' में भी उनकी भूमिका खास होने की उम्मीद है। वर्तमान में वह राम चरण की फिल्म 'आरसी 16' में काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है और इसी फिल्म के सिलसिले में जाह्नवी हैदराबाद पहुंची थीं, जहां उन्होंने मंदिर में न सिर्फ दर्शन किए बल्कि खास पूजा भी की। इससे फिर जाहिर हुआ है कि जाह्नवी कपूर काफी ज्यादा पूजा-पाठ में विश्वास रखती हैं। 

मां के दिखाए रास्ते पर चलीं जाह्नवी

जाह्नवी कपूर की मां मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की मातृ भाषा तेलुगु ही है और यही वजह है कि जाह्नवी कपूर भी वहां से जुड़ाव रखती हैं। जाह्नवी भी तेलुगु में फर्राटे से बोल लेती हैं और इसका नजराना उन्होंने खुद 'देवरा' की रिलीज के दौरान पेश भी किया है। गौर करने वाली बात ये है कि श्रीदेवी ने भी कई तेलुगु फिल्में अपने करियर में की थीं। वहीं जाह्नवी भी मां दिखाए रास्ते पर ही चल रही हैं। बॉलीवुड से शुरुआत करने के बाद उन्होंने भी टॉलीवुड का रुख कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि जाह्नवी भी अपनी मां की तरह ही तगड़ा तेलुगु फैन बेस बना लेंगी। वैसे जाह्नवी की खूबसूरती की तुलना अक्सर उनकी मां से होती है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement