Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड स्टारकिड के कैफे में धोखाधड़ी, मैनेजर पर लगाया लाखों रुपयों की हेराफेरी का आरोप

बॉलीवुड स्टारकिड के कैफे में धोखाधड़ी, मैनेजर पर लगाया लाखों रुपयों की हेराफेरी का आरोप

बीआर चोपड़ा की महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान के बेटे जिब्रान खान भी एक्टर हैं। जिब्रान के कैफे से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

Reported By : Saket Rai Written By : Shyamoo Pathak Published : Sep 27, 2025 09:57 am IST, Updated : Sep 27, 2025 12:41 pm IST
Jibran Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@JIBRAAN.KHAN जिबरान खान

मुंबई में अभिनेता जिब्रान खान के कैफे के मैनेजर पर लगभग 34.99 लाख रुपयों की हेराफेरी का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, जिब्रान खान बांद्रा वेस्ट के 28वीं स्ट्रीट स्थित ज्योति सदन में रहते हैं और उनका ग्राउंडेड कैफे नाम से एक कैफे बी.जे. रोड, माउंट मेरी, बांद्रा वेस्ट के पास स्थित है। इस कैफे में अजय सिंह रावत नाम का व्यक्ति 2022 से मैनेजर के पद पर काम कर रहा था। मैनेजर की जिम्मेदारी थी कि वह रोजाना की नकदी और ऑनलाइन प्राप्त होने वाली राशि बैंक में जमा करे और साथ ही कैफे के लिए खरीदे जाने वाले माल का भुगतान भी करे। हाल के दिनों में कई विक्रेताओं ने बकाया भुगतान न मिलने की शिकायत की। 

19 सितंबर को चला था पता

19 सितंबर को कैफे के स्टोर मैनेजर प्रमोद ने जिब्रान को इस बारे में बताया, उस समय अजय रावत छुट्टी पर थे। 22 सितंबर को जब रावत गांव से वापस लौटे तो जिब्रान ने उनसे भुगतान के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद जिब्रान ने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से कैफे की ऑडिट करवाई। 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक के खातों की जांच में खुलासा हुआ कि इस अवधि में कैफे का कुल कारोबार लगभग 1.14 करोड़ रुपये रहा, लेकिन बैंक में केवल ₹79.67 लाख ही जमा किए गए थे। शेष 34.99 लाख रुपये कथित तौर पर मैनेजर ने हड़प लिए थे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस खुलासे के बाद जिब्रान खान ने बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अजय सिंह रावत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(4) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के बेटे आर्यन के बाद, अब इस साउथ सुपरस्टार की बेटी बनी डायरेक्टर, फैंस को दी खुशखबरी

रजत बेदी ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए क्यों कहा था 'हां', आर्यन खान के सामने रखी थी ये शर्त, बेटे से है कनेक्शन

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement