Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'कृष' का छोटा ऋतिक रोशन याद है? अब क्यूट मिक्की नहीं करते एक्टिंग, बन गए हैं हैंडसम सर्जन

'कृष' का छोटा ऋतिक रोशन याद है? अब क्यूट मिक्की नहीं करते एक्टिंग, बन गए हैं हैंडसम सर्जन

फिल्म 'कृष' में कृष्ण मेहरा के रोल में एक छोटा बच्चा नजर आया था। 18 साल बाद ये बच्चा काफी बड़ा हो गया है। अब क्यूट सा दिखने वाला ये बच्चा काफी बड़ा हो गया है और एक्टिंग छोड़ नया पेशा अपना लिया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 03, 2024 13:51 IST, Updated : Jul 03, 2024 14:11 IST
Mickey Dhamejani - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मिक्की धामेजानी

क्या आपको साल 2006 में आई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कृष में युवा ऋतिक रोशन का किरदार निभाकर लाखों दिलों को जीत लेने वाला बच्चा याद है? अगर हाँ, तो फिर इस बच्चे की मासूमियत और कमाल की एक्टिंग भी याद ही होगी। अब सालों बाद ये बच्चा काफी बड़ा हो गया है। चाइल्ड एक्टर मिकी धामेजानी के बारे में सब कुछ जानने के लिए आप तैयार हो जाइए। दरअसल मिक्की धामेजानी ने शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन अब वो एक्टिंग झोड़ अलग जिंदगी जी रहे हैं। मिक्की ने नया करियर भी चुन लिया है। 

मिकी धामेजानी कौन हैं?

मिकी एक चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जिन्होंने टीवी शो 'घरवाली ऊपरवाली' (2000) से अपने अभिनय की शुरुआत की और लगभग 200 विज्ञापनों में नजर आए। उन्होंने 2003 में 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में प्रवेश किया, लेकिन 'कृष' में युवा कृष्ण मेहरा (ऋतिक रोशन का किरदार) की भूमिका निभाने के बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली। उनके मासूम चेहरे और अभिनय कौशल ने फिल्म प्रेमियों के दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी और आज भी वे इस बच्चे को याद करते हैं। अपनी जगह बनाने के बाद, उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय सिटकॉम में अभिनय किया और जूलिया रॉबर्ट की 'ईट प्रे लव' में भी नजर आए।

Mickey Dhamejani

Image Source : INSTAGRAM
मिक्की धामेजानी

अब आई सर्जन बन गए हैं मिक्की

बाल कलाकार के रूप में बड़ा नाम कमाने के बाद उन्होंने अपना सफल करियर छोड़ दिया और एक आई सर्जन बन गए। उनके पास एमबीबीएस की डिग्री है और उन्होंने नेत्र चिकित्सा में एमएस की डिग्री हासिल की है। इतना ही नहीं उन्होंने इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी (FICO) की फेलोशिप और रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (MRCS) की सदस्यता में भी प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक रील शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उनके मरीज हमेशा कहते हैं, 'मैंने आपको पहले भी देखा है।' एक बार और सभी के लिए उनके संदेह को दूर करते हुए अभिनेता ने बताया कि उन्होंने उन्हें कहां देखा था। उन्होंने 'कृष' की एक क्लिप और ऋतिक और राकेश रोशन के साथ कई पुरानी तस्वीरों से युक्त एक मोंटाज शेयर किया। उन्होंने एक बाल कलाकार से लेकर अब डॉक्टर बनने तक के अपने सफर के बारे में बात करते हुए एक लंबा नोट लिखा भी लिखा।

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं मिक्की

फिलहाल अब डॉक्टर मिक्की की चर्चा हो रही है। क्यूट से दिखने वाले कृष्ण मेहरा अब काफी हैंडसम हो गए हैं। सोशल मीडिया पर मिक्की काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर मिक्की की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement