Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऑस्कर की रेस में शामिल हुई 'लापता लेडीज', खुशी से गदगद हुईं किरण राव, इन्हें कहा स्पेशल थैंक्स

ऑस्कर की रेस में शामिल हुई 'लापता लेडीज', खुशी से गदगद हुईं किरण राव, इन्हें कहा स्पेशल थैंक्स

किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म देखने वालों ने किरण राव के निर्देशन की जमकर तारीफ की। पिछले दिनों किरण राव ने फिल्म को ऑस्कर में देखने के उम्मीद जताई थी और अब उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई है, जिस पर किरण राव ने प्रतिक्रिया दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 23, 2024 16:09 IST, Updated : Sep 23, 2024 16:23 IST
laapataa ladies- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM किरण राव की डायरेक्टोरियल फिल्म 'लापता लेडीज'

किरण राव के निर्देशन में बनी 'लापता लेडीज' इस साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। कम बजट में बनी इस फिल्म के कॉन्टेंट को खूब सराहा गया और ये 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनी। अब फिल्म की भारत की तरफ से 'ऑस्कर' अवॉर्ड्स में ऑफिशियल एंट्री हो गई है। ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें आमिर खान प्रोडक्शन्स में बनी लापता लेडीज भी शामिल है। फिल्म की निर्देशक किरण राव ने भी अब अपनी फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए मिले नॉमिनेशन पर प्रतिक्रिया दी है।

किरण राव का ड्रीम प्रोजेक्ट थी 'लापता लेडीज'

किरण राव ने अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट की ऑस्कर 2025 में एंट्री पर खुशी जाहिर की और कहा- 'मैं बहुत सम्मानित और खुश हूं कि हमारी फिल्म "लापता लेडीज" को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। यह सम्मान मेरी पूरी टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाता है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत बना दिया। सिनेमा हमेशा लोगों को कनेक्ट करने, सीमाओं को पार करने, और महत्वपूर्ण बातचीत शुरू करने का एक मजबूत जरिया बन रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि ये फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी, जैसे ये इंडिया में सभी द्वारा खूब पसंद की गई है।'

लापता लेडीज की ऑस्कर में एंट्री से फूली नहीं समा रहीं किरण राव

'मैं सिलेक्शन कमिटी और इस फिल्म में विश्वास रखने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। इस साल इतनी सारी कमाल की भारतीय फिल्मों में से चुना जाना एक बड़ा सम्मान है, जो सभी इस मान्यता के हकदार हैं।'

आमिर खान प्रोडक्शन्स को कहा स्पेशल थैंक यू

'मैं आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज को उनके इस विजन में उनके मजबूत समर्थन और विश्वास के लिए अपना दिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ। इतने टैलेंटेड और पैशनेट प्रोफेशनल्स के टीम के साथ काम करना एक सम्मान रहा है, जिन्होंने इस कहानी को सुनाने के लिए मेरी कमिटमेंट को शेयर किया है। मैं पूरी कास्ट और क्रू का भी दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिनके टैलेंट, डेडीकेशन और कड़ी मेहनत ने इस फिल्म को मुमकिन बनाया। यह सफर इस शानदार कोलैबोरेशन और ग्रोथ से भरा अनुभव रहा है।'

दर्शकों के लिए किरण राव का खास संदेश

'दर्शकों को कहना चाहूंगी कि, आपका प्यार और सपोर्ट हमारे लिए सब कुछ है। इस फिल्म पर आपका विश्वास हमें फिल्म मेकर्स के रूप में क्रिएटिव बाउंड्रीज को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। इस शानदार सम्मान के लिए एक बार फिर धन्यवाद। हम इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement