Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पंचायत' की क्रांति देवी के प्यार में दीवाना था ये सुपरस्टार, खूब चली थी आशिकी, ब्रेकअप के बाद हो गया था बदहाल

'पंचायत' की क्रांति देवी के प्यार में दीवाना था ये सुपरस्टार, खूब चली थी आशिकी, ब्रेकअप के बाद हो गया था बदहाल

‘पंचायत 3’ के वनराकस की पत्नी क्रांती देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुनीता रजवार इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेसेज में शुमार हैं। सरल जीवन जीने वाली सुनीता के प्यार में एक फेमस एक्टर दीवाना हुआ करता था, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 05, 2025 07:16 pm IST, Updated : Sep 05, 2025 07:16 pm IST
sunita rajwar- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM PANCHAYAT पंचायत के सीन में क्रांति देवी।

प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन अब बस कुछ ही दिन दूर है और दर्शकों में इसे लेकर भारी उत्साह है। इस शो के कई किरदार दर्शकों के दिलों में बस चुके हैं, उनमें से एक हैं सुनीता रजवार, जो शो में वनरक्षक की पत्नी की भूमिका में नजर आती हैं। हालांकि ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसे शोज से पहचान पाने वाली सुनीता का करियर इससे कहीं ज्यादा गहरा और रोचक रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर वो बॉलीवुड के शानदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रिलेशनशिप में थीं? आइए जानें, उनके रिश्ते की कहानी और कैसे यह अंत तक नहीं पहुंच सका।

NSD से अभिनय का सफर शुरू

सुनीता रजवार ने भारत के प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से 1997 में ग्रैजुएशन किया। अभिनय में उनके हुनर को वहां काफी सराहा गया। लेकिन उन्हें असली पहचान 2007 की फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ से मिली, जिसमें उन्होंने एक दमदार लेडी डॉन का किरदार निभाया। इसके बाद वह ‘केदारनाथ’, ‘स्त्री’, ‘बाला’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। साथ ही, उन्होंने कई टीवी शो और वेब सीरीज में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

नवाजुद्दीन से प्यार और फिर ब्रेकअप

जब सुनीता और नवाजुद्दीन सिद्दीकी दोनों अपने करियर की शुरुआत में थे, उस समय दोनों एक-दूसरे के करीब आए। नवाज ने अपनी आत्मकथा एन ऑरडिनरी लाइफ में इस रिश्ते का जिक्र किया था। उनके मुताबिक, यह रिश्ता करीब डेढ़ साल चला, लेकिन बाद में आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए। नवाज ने किताब में लिखा कि उस समय वह बेहद गरीब थे और स्ट्रगल कर रहे थे, इसलिए सुनीता ने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया। उन्होंने यहां तक कहा कि ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे और आत्महत्या तक के विचार आए थे।

सुनीता की प्रतिक्रिया

नवाज की किताब में उनके रिश्ते को जिस तरह से पेश किया गया, उस पर सुनीता रजवार ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए जवाब दिया और कहा कि नवाज ने सिर्फ वही लिखा जिससे उन्हें सहानुभूति मिले। सुनीता ने लिखा था, 'मैंने नवाज को पैसे या गरीबी की वजह से नहीं छोड़ा। हमारे रिश्ते के टूटने के पीछे कई और कारण थे, जिन्हें नवाज ने पूरी तरह नजरअंदाज किया है।' उन्होंने यह भी खुलासा किया, 'हमारा रिश्ता एक नाटक (प्ले) के दौरान शुरू हुआ और उस प्ले के सिर्फ तीन शो से पहले ही खत्म हो गया था, क्योंकि तब तक मुझे नवाज की असलियत समझ में आ चुकी थी।'

अब कहां हैं सुनीता?

आज सुनीता रजवार मनोरंजन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। वो 'पंचायत', 'गुल्लक' जैसे लोकप्रिय ओटीटी शोज का हिस्सा हैं और उनका अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आता है। भले ही नवाज के साथ उनका रिश्ता लंबा नहीं चला, लेकिन उनकी जिंदगी और करियर की राह ने यह दिखा दिया कि वो सिर्फ एक अभिनेता की गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि एक सशक्त और स्वतंत्र कलाकार हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement