Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अटल बिहारी वाजपेयी का नर्म-गर्म तेवर दिखाएंगे पंकज त्रिपाठी, आप की अदालत में बताई फिल्म से जुड़ी बड़ी बातें

अटल बिहारी वाजपेयी का नर्म-गर्म तेवर दिखाएंगे पंकज त्रिपाठी, आप की अदालत में बताई फिल्म से जुड़ी बड़ी बातें

'आप की अदालत' के कटघरे में एक्टर पंकज त्रिपाठी नजर आए। उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'मैं अटल हूं' से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 06, 2024 22:54 IST, Updated : Jan 06, 2024 23:54 IST
Aap ki Adalat, pankaj tripathi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पंकज त्रिपाठी और रजत शर्मा।

'कालीन भैया' के नाम से मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को अपना कायल बना लेते हैं। देश के चुनिंदा मेथड एक्टर्स में पंकज त्रिपाठी की भी गिनती होती है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, 'मिर्जापुर' और 'मिमी' जैसी फिल्मों में अपने कमाल के अभिनय से पंकज फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इतना ही नहीं पंकज त्रिपाठी को 'मिमी' में उनके सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। अब पंकज त्रिपाठी जल्द ही फिल्म 'मैं अटल हूं' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म पर बात करने के लिए पंकज त्रिपाठी लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' के कटघरे में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने किरदार से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं।  

लाहौर बस यात्रा भी देखने को मिलेगी

बातचीत के दौरान रजत शर्मा ने सवाल किया, 'अटल जी स्वभाव से जरूरत पड़ती थी तो नरम होते थे और जब जरूरत पड़ती थी तो गरम हो जाते थे और पाकिस्तान के प्रति नरम भी रहे, गर्म भी रहे तो यह नरमी-गरमी दिखाई आपने?' इसके जवाब में पंकज ने कहा, 'हां बिल्कुल दिखाई है। लाहौर बस यात्रा भी है और नर्मी भी है। उनके विचार भी हैं कि एक मैत्रीपूर्ण संबंध बने और जहां सख्त निर्णय लेने पड़े थे, वह भी है। बिल्कुल दिखाया गया है। तभी तो व्यक्तित्व को आप समझ पाएंगे।'

पंकज को करनी पड़ी काफी किताबें

इसके बाद ही अगला सवाल आया जिसमें पूछा गया, 'जब अटलजी पर फिल्म बना रहे थे तो अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में भी पढ़ा होगा?' पंकज ने इस सवाल का झट से जवाब दिया, 'बहुत पढ़ा, बहुत पढ़ा और मतलब इतना पढ़ा कि मैं भी एक किताब लिख दूं, लेकिन मुझे अफसोस है कि शूटिंग के पहले मैं आपसे नहीं मिला। वरना एक पहलू और आ जाता।' इसी जवाब के ठीक बाद रजत शर्मा ने सवाल किया, 'अटल जी भी बहुत इमोशनल इंसान थे। उनकी भी आंखों में आंसू आने में देर नहीं लगती थी और ऐसी भावना आपमें भी है न, आप चाहते हैं कि लोग आपको प्यार करें, उनमें भी यह भावना बहुत प्रधान थी।' इस बात पर पंकज त्रिपाठी ने हामी भरी। इस पर बढ़ते हुए पूछा गया, 'मुझे मालूम नहीं आपकी फिल्म में यह निकल कर आएगा या नहीं आएगा?'

बच्चों के जीवन को इंस्पायर करने का मकसद

इस सवाल को सुनते ही पंकज ने कहा, 'आएगा, मतलब हमारा यही प्रयास है कि अटल जी के व्यक्तित्व से यंग बच्चों को परिचित करा दें। क्या लाइफ में रोटी कपड़ा, मकान अगर तीन चीज है तो चौथी कौन सी जरूरी चीज है... इंस्पिरेशन? कुछ करने के लिए तो अटल जी की कहानी आप सबको इंस्पायर करेगी। झेंझी है आप लोग। आजकल एक और दुनिया चली है झेंझी और मिलेनियल किड्स। हमारी प्रयास है कि बटेश्वर के उस बच्चे की कहानी जो कालांतर में आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी कैसे बने कही जाए और उनके मानवीय उनके व्यक्तित्व के सारे पहलू उसमें आ जाएं।'

नहीं की है फिल्म में मिमिक्री 

इसी कड़ी में रजत शर्मा ने सवाल किया, 'आप कुछ बता सकते लोगों को कि कौन से ऐसे खास पहलू हैं जो उसमें से निकल कर आएंगे। उनके ओरेटरी और उनकी राजनीति से जुड़े भी।' इसका जवाब देते हुए पंकज ने कहा, 'ओरेटरी के लिए तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं कि कुछ भी करके अटल जी के जैसा प्रभाव पैदा करना मुश्किल है। मैंने वेट कम किया, इमीटेशन और मिमिक्री नहीं की है।'

ये भी पढ़ें: एआर रहमान के कंपोजिशन गाकर ये सिंगर बने रातों-रात स्टार, फ्लॉप से सुपर हिट हुआ करियर

रिया चक्रवर्ती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी CBI

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement