
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट नहीं रही लेकिन एक्ट्रेस को पहचान दिला गई। फिल्म के गानों से लेकर एक्टिंग तक राशा थडानी ने खूब तारीफें बटोरी हैं। अब राशा भी अपनी मां की तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं और फिल्मी दुनिया में दोस्ती भी बढ़ा ली है। राशा थडानी वैसे तो बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं और फिल्मी दुनिया में सभी उन्हें जानते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि राशा एक अनमैरिड बॉलीवुड कपल को भी राशा अपना गॉड पेरेंट्स मानती हैं। राशा ने खुद इसकी जानकारी दी है।
अनमैरिड बॉलीवुड कपल है राशा के गॉडपेरेंट्स?
राशा ने हाल ही में फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में इसको लेकर खुलकर बात की है। राशा ने बताया, 'वर्तमान में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा मेरे सबसे क्लोज हैं और वो मेरे गॉड पेरेंट्स की तरह हैं। तमन्ना से मुलाकात की स्टोरी भी काफी फनी है। हम एक बर्थडे पार्टी में मिले थे। वहां एक सिंगर गाना गा रहा था और मैं स्टेज के नीचे डांस कर रही थी। तमन्ना भी वहां मौजूद थी। हमने एक दूसरे को देखा और साथ में डांस शुरू कर दिया। इसके बाद से हमारी दोस्ती शुरू हो गई और जारी है।'
होली से लेकर जन्मदिन पार्टी में दिखी दोस्ती
राशा और तमन्ना के साथ विजय वर्मा भी पार्टियों में साथ नजर आते रहते हैं। हाल ही में राशा के 20वें जन्मदिन पार्टी में तमन्ना भाटिया नजर आई थीं। इसके साथ ही होली पार्टी में भी तमन्ना और विजय वर्मा ने अपनी छोटी दोस्त राशा के साथ रंगों का जश्न मनाया था। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही थीं जो इन तीनों की दोस्ती का सबूत देती हैं। इसके साथ ही राशा बीते दिनों विजय वर्मा के साथ घूमने निकली थीं। जिसकी तस्वीरें राशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं साथ ही तमन्ना को भी याद करते हुए लिखा था।
राशा की मां रहीं सुपरहिट एक्ट्रेस
बता दें कि राशा थडानी की मां रवीना टंडन भी अपने समय की टॉप हीरोइन रही हैं और दर्जनों सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। रवीना टंडन ने 90 के दशक में लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और खूब नाम कमाया। अब राशा थडानी भी फिल्मों में हीरोइन बन गई हैं। महज 20 साल की उम्र में ही राशा ने अपना डेब्यू कर लिया है। अजय देवगन स्टारर फिल्म 'आजाद' में राशा ने कमाल का काम किया था। साथ ही इस फिल्म के एक गाने में राशा ने ऐसा डांस दिखाया कि सुपरहिट रहा था। राशा के इस गाने को खूब प्यार मिला और अब राशा स्टार बन गई हैं। राशा को सोशल मीडिया पर भी लोग फॉलो करते हैं और इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।