Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. BF के निधन के बाद बुलाया गया 'चुड़ैल', एक्ट्रेस ने बयां किया दिल का दर्द, बोलीं- 'बहुत गुस्से में थी'

BF के निधन के बाद बुलाया गया 'चुड़ैल', एक्ट्रेस ने बयां किया दिल का दर्द, बोलीं- 'बहुत गुस्से में थी'

रिया चक्रवर्ती इन दिनों अपने पॉडकास्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। अब तक अभिनेत्री के शो में सुष्मिता सेन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बतौर गेस्ट शो में पहुंचे। जहां रिया ने खुद को गोल्ड डिगर कहे जाने पर प्रतिक्रिया दी थी। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के दिनों की ट्रोलिंग पर खुलकर चर्चा की।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 01, 2024 8:42 IST, Updated : Sep 01, 2024 8:42 IST
Rhea Chakraborty- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सुशांत सिंह राजपूत के निधन बाद रिया चक्रवर्ती पर लगे थे कई आरोप।

सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस खबर ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया था। अभिनेता मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में 14 जून 2020 को मृत पाए गए थे। सुशांत के निधन ने उनके परिवार को ही नहीं पूरे देश को एक बड़ा झटका दिया था। हर तरफ दिवंगत अभिनेता के लिए न्याय की मांग होने लगी। एक्टर के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी काफी मुश्किल समय से गुजरना पड़ा। उन दिनों सुशांत की मौत के आरोप में अभिनेत्री को जेल भी जाना पड़ा और ड्रग्स सहित कई गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर भी रिया को खूब ट्रोल किया गया। उन्हें 'गोल्ड डिगर' और 'चुड़ैल' जैसे टैग दिए गए। जिस पर रिया ने हालिया इंटरव्यू में खुलकर बात की।

आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना चाहती थी- रिया चक्रवर्ती

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने बताया कि कैसे सुशांत की मौत ने उन्हें व्यक्तिगत नुकसान पहुंचाया और कैसे वह इस चोट से बाहर निकलीं। रिया कहती हैं- 'मैं एक ऐसी इंसान थी, जो हर समय अपने काम का आनंद लेना चाहती थी। बिना किसी गोल के बस आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना चाहती थी। मैं कभी नहीं सोच सकती थी कि पूरा देश मेरे बारे में ऐसी राय रखेगा। अच्छा या बुरा तो भूल ही जाइये, एक स्टार के रूप में भी, कभी मेरी महत्वाकांक्षा नंबर 1 बनने की नहीं थी।'

मेरा कोई लक्ष्य नहीं था- रिया चक्रवर्ती

'एक कलाकार के तौर पर मैंने अपने काम का आनंद लेना शुरू कर दिया था। बस इतना ही था, मेरा कोई लक्ष्य नहीं था। जो आने वाला था, उसके लिए मैं बिलकुल भी तैयार नहीं थी। लोग मुझे चुड़ैल, काला जादू करने वाली और नागिन जैसे नामों से बुलाते हैं, लेकिन सच कहूं तो मुझे इन सब से अब कोई फर्क नहीं पड़ता। ये पहले मुझे परेशान करता था, लेकिन अब नहीं। मुझे नहीं लगा था कि जो कुछ हुआ उसके लिए मैं कभी माफ कर सकूंगी, लेकिन यही आसान तरीका था, क्योंकि मैं लंबे समय से बहुत ज्यादा गुस्से में थी।'

तीन साल तक पेट की समस्या से परेशान रही- रिया

'मेरे इतने ज्यादा गुस्से ने मुझे पेट से संबंधित कई परेशानियां दे दीं। मैं लगभग तीन साल तक एसिडिटी से बुरी तरह परेशान रही। आखिरी में माफी ही एकमात्र ऑप्शन बन गया। मैं माफी के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर हो गई थी।' दूसरी तरफ रिया इन दिनों कुछ और भी वजहों से चर्चा में हैं। एक्ट्रेस अपने पॉडकास्ट 'चैप्टर 2' के अलावा अपनी क्लोदिंग लाइन को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रिया ने हाल ही में अपना क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया है, जिसे उन्होंने 'चैप्टर 2' नाम दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी क्लोदिंग लाइन और पॉडकास्ट के लिए ये नाम इसलिए चुना, क्योंकि यह उनकी जिंदगी से प्रेरित है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement