Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान की 31 साल बाद दोबारा रिलीज होगी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस के Baazigar का फिर होगा धमाका

शाहरुख खान की 31 साल बाद दोबारा रिलीज होगी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस के Baazigar का फिर होगा धमाका

शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की क्लासिक फिल्म 'बाजीगर' और अक्षय कुमार की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू खिलाड़ी', 'खिलाड़ी' रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। इस फिल्म से किंग खान बॉक्स ऑफिस के 'बाजीगर' बन गए।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 22, 2024 16:20 IST, Updated : Mar 22, 2024 16:20 IST
shah rukh khan starrer baazigar to main khiladi tu anari re release- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान की 'बाजीगर' और अक्षय कुमार की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' री रिलीज होंगी।

शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी और काजोल स्टारर 'बाजीगर' एक कल्ट क्लासिक बन गई है। 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म की स्टार कास्ट आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक थ्रिलर के डायलॉग, गाने और खासकर किंग खान का विलेन रोल दर्शकों को आज भी याद है। वहीं शाहरुख खान की 'बाजीगर' और अक्षय कुमार की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू खिलाड़ी', 'खिलाड़ी' रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है। इसके पहले शाहरुख खान और काजोल की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को री रिलीज किया गया था।

'बाजीगर' फिर से होगी रिलीज

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया अपनी सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' को लेकर एक बड़ी अपडेट शेयर की है। फिल्म 'बाजीगर' की दोबारा रिलीज का एक पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'उस समय का फ्लैशबैक जब सिल्वर स्क्रीन पर इस फिल्म का जादू सब पर छाया था। बॉलीवुड क्लासिक बाजीगर के साथ हमारे रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में उन पलों को फिर से जीने के लिए इनवाइट कर रहा हूं। मैं इस पुरानी यादों की यात्रा में आपके साथ शामिल होने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। आइए एक साथ मिलकर बॉलीवुड रेट्रो फिल्म फेस्टिवल का जश्न मनाएं!'

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी दोबारा होगी रिलीज

रेट्रो फिल्म फेस्टिवल 22 से 28 मार्च तक चलेगा। इस फेस्टिवल के दौरान देश के करीब 25 सिनेपॉलिस थिएटर्स में 'बाज़ीगर', 'खिलाड़ी' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' को री रिलीज किया जा रहा है। यानी एक बार फिर से शाहरुख खान और अक्षय कुमार की फिल्म एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार है। इन तीनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

शाहरुख खान और अक्षय कुमार का धमाका

'खिलाड़ी' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' अक्षय कुमार के करियर की सुपर हिट फिल्मों में से एक थीं। 'खिलाड़ी' की शानादार सफलता के बाद से अक्षय का निकनेम खिलाड़ी हो गया तो वहीं शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस के बाजीगर बन गए। इसके बाद उन्होंने 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' (1995), 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (1996), 'मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी' (1997), 'इन्टरनेशनल खिलाड़ी' (1999), 'खिलाड़ी 420' (2000) और 'खिलाड़ी 786' (2012) जैसी फिल्मों में काम किया और ये सारी फिल्म हिट रही।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement