Saturday, July 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका पादुकोण की डिमांड नई नहीं... डायरेक्टर का खुलासा, ये एक्ट्रेस सालों से कर रही हैं 8 घंटे की शिफ्ट

दीपिका पादुकोण की डिमांड नई नहीं... डायरेक्टर का खुलासा, ये एक्ट्रेस सालों से कर रही हैं 8 घंटे की शिफ्ट

संदीप रेड्डी वांगा से विवाद के बाद से ही दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड की भारी चर्चा है। इस बीच डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने बताया कि दीपिका पादुकोण की मांग नई नहीं है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 23, 2025 16:00 IST, Updated : Jun 23, 2025 16:01 IST
Deepika Padukone
Image Source : INSTAGRAM सिद्धार्थ पी मल्होत्रा का दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट की मांग पर रिएक्शन।

दीपिका पादुकोण को पिछले दिनों अपनी 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड के चलते एक फिल्म से हाथ धोना पड़ गया। अभिनेत्री तब चर्चा में आ गईं जब संदीप रेड्डी वांगा ने 'स्पिरिट' से एक्ट्रेस को बाहर कर दिया। उनके फिल्म छोड़ते ही ये मूवी तृप्ति डिमरी के हाथ लग गई। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दीपिका को अपनी 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड के चलते इस फिल्म से बाहर होना पड़ा। इस कॉन्ट्रोवर्सी पर अब तक कई सितारे प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अब डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने भी दीपिका पादुकोण की डिमांड पर बात की और खुलासा किया कि उनकी ये डिमांड नई नहीं है। दीपिका से पहले काजोल और रानी मुखर्जी जैसी अभिनेत्रियां 8 घंटे शिफ्ट की मांग कर चुकी हैं और सालों से इसी शेड्यूल के तहत काम करती आ रही हैं।

नई नहीं है दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड

रानी मुखर्जी ने बेटी अदिरा के जन्म के बाद 8 घंटे शिफ्ट में काम किया। वह बेटी के जन्म के बाद 2018 में रिलीज हुई 'हिचकी' में लीड रोल में नजर आई थीं, जिसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया था। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा इस फिल्म के निर्देशक थे, जिन्होंने बताया कि पूरी फिल्म उन्होंने 8 घंटे शिफ्ट के तहत की काम किया। रानी से लेकर पूरी कास्ट, क्रू, स्पॉट बॉय तक सभी लोगों ने इसी टाइम ड्यूरेशन में काम किया।

बेटी के जन्म के बाद रानी मुखर्जी ने 8 घंटे शिफ्ट में किया काम

आईएएनएस के साथ बातचीत में सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने कहा- 'रानी मुखर्जी ने हिचकी की शूटिंग 8 घंटे शिफ्ट में ही पूरी की थी। उन्होंने 2015 में बेटी अदिरा के जन्म के बाद पहली बार सेट पर वापसी की थी। ऐसे में अगर दीपिका पादुकोण अपनी बेटी और परिवार के लिए समय मांग रही हैं तो इसमें गलत क्या है? लोग दीपिका के नाम पर सिर्फ और सिर्फ पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। शिफ्ट जो भी हो, सेट पर डिसिप्लिन और कोर्डिनेशन जरूरी होता है।'

काजोल ने भी 8 घंटे शिफ्ट में किया काम

सिद्धार्थ ने आगे बताया कि काजोल ने भी मां बनने के बाद 8 घंटे शिफ्ट में ही काम किया था। काजोल ने 'वी आर फैमिली' (2010) के बारे में बात की, जिसमें काजोल लीड रोल में दिखाई दी थीं, जो मां बनने के बाद ये फिल्म कर रही थीं और परिवार के चलते वह कुछ ही घंटे काम करती थीं। निर्देशक ने कहा- 'जब मैंने 2010 में काजोल के साथ शूटिंग शुरू की, वह ठीक आठ घंटे की शिफ्ट में काम करती थीं। उन्होंने ये बात साफ कह दी थी कि मैं सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आएंगी या फिर सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक काम करेंगी।' इसी के साथ सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने यह भी कहा कि अगर संदीप रेड्डी वांगा को दीपिका की शर्तों से परेशानी थी तो उन्हें पहले ही अभिनेत्री को साइन नहीं करना चाहिए था।

काजोल ने कभी नहीं किया 20-30 घंटे शिफ्ट में काम

बता दें, इससे पहले काजोल ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री के वर्क कल्चर पर बात की थी। उन्होंने इस दौरान इस बात पर जोर दिया कि वह हमेशा एक निश्चित समय तक ही काम करती हैं। उन्होंने कहा था- 'मैं 20-30 घंटे काम नहीं करती थी। मैं हमेशा से इस बात को लेकर क्लियर रही हूं कि मैं एक निश्चित समय तक ही काम करूंगी और मेरी मां ने भी इसमें मेरा पूरा साथ दिया।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement