Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सितारे जमीन पर' की रिलीज से पहले आया पहला रिव्यू, सचिन तेंदुलकर ने बताया कैसी है आमिर खान की फिल्म

'सितारे जमीन पर' की रिलीज से पहले आया पहला रिव्यू, सचिन तेंदुलकर ने बताया कैसी है आमिर खान की फिल्म

आमिर खान स्टारर 'सितारे जमीन पर' की रिलीज को अब सिर्फ एक दिन ही बाकी है। इससे पहले ही इसका पहला रिव्यू आ गया है। फिल्म की कहानी कैसी है, इसके बारे में सचिन तेंदुलकर ने दुनिया को बताया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 19, 2025 14:43 IST, Updated : Jun 19, 2025 14:43 IST
Aamir khan sachin tendulkar
Image Source : INSTAGRAM आमिर खान और सचिन तेंदुलकर।

आमिर खान प्रोडक्शंस की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ अब रिलीज से बस एक दिन दूर है और दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच चुका है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है, चाहे वह इसका भावनात्मक ट्रेलर हो या फिर प्रेरणादायक गाने, सभी ने लोगों की उत्सुकता को लगातार बनाए रखा है। अब जब फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है तो इसका पहला रिव्यू भी सामने आ गया है और वो भी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से। जी हां, पहले ही फिल्म की स्क्रीनिंग में सचिन इस फिल्म को देख चुके हैं और उन्होंने अब बताया है कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी। 

सचिन को कैसी लगी आमिर खान की फिल्म

सचिन तेंदुलकर ने 'सितारे जमीन पर' को देखने के बाद एक यूट्यूब वीडियो में अपना रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'फिल्म बहुत अच्छी लगी। यह ऐसी मूवी है जिसमें आप टीम सितारे के साथ हँसते भी हो और रोते भी हो। मैंने हमेशा कहा है कि स्पोर्ट्स में सिखाने की ताकत होती है और इस फिल्म में इतने सारे संदेश मिलते हैं। यह लोगों को जोड़ने का काम करती है। सभी कलाकारों को बिग थम्स अप! बहुत अच्छा काम किया है। वेरी वेल डन और ऑल द बेस्ट।'

यहां देखें वीडियो

फिल्म में नजर आएंगे 10 नए चेहरे

यह फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है और एक बार फिर से आमिर खान एक संवेदनशील और समाज को छूने वाली कहानी लेकर लौटे हैं। इस बार उनके साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी जेनेलिया देशमुख और फिल्म को डायरेक्ट किया है आर. एस. प्रसन्ना ने, जिन्होंने पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी सफल फिल्म बनाई थी। 'सितारे जमीन पर' की एक खास बात यह भी है कि इसमें 10 नए चेहरों को पेश किया जा रहा है, जिन्हें आमिर खान प्रोडक्शंस ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ लॉन्च किया है। 

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

इन नए कलाकारों में शामिल हैं- अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है, जबकि इसके गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है और फिल्म के निर्माता हैं आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका। एक प्रेरणादायक कहानी, शानदार संगीत और दिल छू लेने वाला अभिनय 'सितारे जमीन पर' हर वर्ग के दर्शकों को जोड़ने की क्षमता रखती है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement