Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ पर हुए हमले का सवाल इग्नोर कर रोलेक्स फ्लॉन्ट करने लगी एक्ट्रेस, ट्रोल हुई तो सफाई में कही ये बात

सैफ पर हुए हमले का सवाल इग्नोर कर रोलेक्स फ्लॉन्ट करने लगी एक्ट्रेस, ट्रोल हुई तो सफाई में कही ये बात

सैफ अली खान पर हमले के बाद पूरे बॉलीवुड स्टार्स के बीच हलचल मची हुई है। कई स्टार अभिनेता का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल भी पहुंचे। लेकिन, जब उर्वशी रौतेला से सैफ अली खान पर हुए हमले पर सवाल किया गया तो अभिनेत्री कुछ ऐसा कर बैठीं की ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 18, 2025 08:55 am IST, Updated : Jan 18, 2025 08:55 am IST
saif ali khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सैफ अली खान से उर्वशी रौतेला ने मांगी माफी।

सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले ने बॉलीवुड को हैरान कर दिया है। हमलावर ने शुक्रवार को देर रात करीब 2 बजे सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना से सबको चौंका दिया है। इस बीच कई बॉलीवुड स्टार्स ने सैफ पर हुए हमले को लेकर चिंता जाहिर की, वहीं कई स्टार अभिनेता का हाल-चाल जानने अस्पताल भी पहुंचे। लेकिन, जब उर्वशी रौतेला से इस बारे में सवाल किया गया तो उर्वशी कुछ ऐसा कर बैठीं कि वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं और अब अभिनेत्री ने अपनी इस गलती पर माफी मांगी है।

सैफ पर हुए हमले के सवाल को किया इग्नोर

दरअसल, एएनआई के साथ इंटरव्यू के दौरान जब उर्वशी रौतेला से सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस अपनी रोलेक्स घड़ी फ्लॉन्ट करती दिखीं। एक्ट्रेस पहले तो सैफ की सेहत को लेकर चिंता व्यक्त करती हैं और अचानक वह अपनी लग्जरी वॉच को फ्लॉन्ट करने लगती हैं, जिसे लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।

उर्वशी ने फ्लॉन्ट किए गिफ्ट

उर्वशी से जब सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल किया गया तो अभिनेत्री जवाब में कहती हैं- 'मैंने अभी पढ़ा कि वह फाइनली ठीक हो गए हैं। लेकिन, ये बहुत ही दुखद है। कितनी देखभाल करनी पड़ती है। आप खुद ही सोचिए ना डाकू महराज की सक्सेस पर मेरी मां ने मुझे ये डायमंड स्टडेड रोलेक्स वॉच गिफ्ट की और मेरे पापा ने ये मिनी वॉच गिफ्ट की। लेकिन, हम बाहर ये पहनने में कॉन्फिडेंट फील नहीं करेंगे। ये पहनकर निकलने में कितना डर लगता है।' वीडियो सामने आते ही उर्वशी की ट्रोलिंग शुरू हो गई। अब इस पर एक्ट्रेस ने माफीनामा जारी किया है।

उर्वशी रौतेला का पोस्ट

एक्ट्रेस ने लिखा- 'डियर सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको मजबूत बनाएगा। मैं ये बहुत ही दुखी मन और अपराधबोध के साथ लिख रही हूं।  मैं अब तक इस बात से अनजान थी कि आपके साथ क्या हुआ है। मैं इस बात को लेकर बेहद शर्मिंदा हूं कि अपनी फिल्म डाकू महाराज की सफलता का जश्न मना रही हूं। आप किस हालत में हैं, इस बात से बेखबर मैं गिफ्ट ले रही हूं। मुझे माफ करिएगा। आपको नजरअंदाज करने और इतना असंवेदनशील होने के लिए मुझे माफ कर दीजिए।'

अपने व्यवहार के लिए माफी मांगती हूं- उर्वशी

'मुझे जैसे ही मामले की गंभीरता का पता चला, मैं बेहद दुखी हो गई। मैं आपके साहस और सहनशीलता के आगे नतमस्तक हूं और अपने व्यवहार के लिए मुझे बहुत खेद है। अगर मैं किसी भी तरह की मदद या सपोर्ट कर सकती हूं तो बिलकुल भी ना हिचकिचाएं। अपने व्यवहार के लिए फिर एक बार आपसे मैं माफी मांगती हूं।' हालांकि, अपने इस पोस्ट के बाद भी अभिनेत्री ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। क्योंकि, इस पोस्ट में भी उर्वशी अपनी फिल्म डाकू महाराज का जिक्र करना नहीं भूलीं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement