Friday, April 19, 2024
Advertisement

अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे, पत्नी किम कार्दशियन ने कही ये बात

अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मैदान में उतरने की घोषणा की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि 21-बार के ग्रेमी विजेता को कौन सी पार्टी मैदान में उतारेगी। 

IANS Written by: IANS
Updated on: July 05, 2020 14:05 IST
कान्ये वेस्ट राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KANYEW.EST कान्ये वेस्ट राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मैदान में उतरने की घोषणा की है। उनके घोषणा करते ही टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने तत्काल उन्हें अपना समर्थन भी दे दिया। 

वेस्ट ने ट्वीट किया, "हमें अब भगवान पर भरोसा करके, समान विचार के साथ एकजुट होने और अपने भविष्य के निर्माण के लिए अमेरिका से किए गए वादे का एहसास करना चाहिए। मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में शामिल हो रहा हूं .. हैशटैग 2020 विजन।"

उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा, "आपको मेरा पूरा समर्थन है।" 

वहीं वेस्ट की पत्नी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने भी तुरंत अपना समर्थन दिया।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि 21-बार के ग्रेमी विजेता को कौन सी पार्टी मैदान में उतारेगी।

राष्ट्रपति पद की दौड़ में प्रवेश करने के लिए कोई आधिकारिक समय सीमा नहीं है, लेकिन उम्मीदवारों को राज्य की कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना होता है।

इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर पर यूजर्स के ऐसे रिएक्शन सामने आ रहे हैं: 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement