Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. जब एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के घर के बगीचे में मैट डेमोन ने अजगर पर रख दिया पैर

जब एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के घर के बगीचे में मैट डेमोन ने अजगर पर रख दिया पैर

फ्लिपफ्लॉप पहने मैट डेमोन को पैर रखने के कुछ देर बाद अहसास हुआ कि उन्होंने एक सांप पर पैर रख दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 14, 2019 11:44 IST
Matt Damon Chris Hemsworth- India TV Hindi
Matt Damon Chris Hemsworth

लॉस एंजेलिस: अभिनेता मैट डेमोन ने खुलासा किया है कि उन्होंने आस्ट्रेलिया में अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ के घर जाने के दौरान आठ फीट के एक अजगर पर पैर रख दिया था। डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ नियमित तौर पर हेम्सवर्थ के घर जाते रहते हैं। एक टीवी शो पर आने के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह बीते मार्च में हेम्सवर्थ के घर जाने पर कार से उतरते वक्त अजगर पर पैर रख दिया था।

उन्होंने याद करते हुए कहा, "आखिरी बार जब मैं वहां था, मैंने एक सांप पर पैर रख दिया था, वह आठ फीट का अजगर था।"

फ्लिपफ्लॉप पहने मैट को पैर रखने के कुछ देर बाद अहसास हुआ कि उन्होंने एक सांप पर पैर रख दिया है।

उन्होंने कहा, "मैं कार से उतर रहा था, और मुझे लगा कि मैंने लकड़ी के बड़े टुकड़े पर पैर रखा है और जब मैंने नीचे देखा तो वह एक सांप था। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं एक सांप पर खड़ा था।"

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement