Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. हीरो और विलेन के बीच नहीं कर पाएंगे फर्क, रोंगटे खड़े कर देगी ये सस्पेंस थ्रिलर, सीन देखकर दहल जाएगा दिल

हीरो और विलेन के बीच नहीं कर पाएंगे फर्क, रोंगटे खड़े कर देगी ये सस्पेंस थ्रिलर, सीन देखकर दहल जाएगा दिल

अपराध की दुनिया पर बनी ये बेहतरीन फिल्म ओटीटी पर मौजूद है। आज हम उसी क्राइम थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 16, 2025 16:10 IST, Updated : May 16, 2025 16:10 IST
crazy 2025
Image Source : INSTAGRAM ये क्राइम थ्रिलर न करें मिस

इन दिनों क्राइम थ्रिलर सीरीज और फिल्मों का क्रेज दर्शकों के बीच काफी बढ़ गया है। इनमें से कुछ शोज की चर्चा देश से लेकर विदेश तक में जमकर हो रही है। अगर आप भी क्राइम थ्रिलर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं मगर कोई बेहतरीन फिल्म नहीं मिल पा रही है तो हम आपको एक शानदार मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपके लिए एक धांसू क्राइम थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं, जिसकी कहानी देखकर एक मिनट के लिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे। इस साल कई बड़े बजट वाली फिल्में आईं, लेकिन ज्यादातर फ्लॉप रहीं। लेकिन, यहां हम आपको एक ऐसी लो बजट फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसने ओटीटी पर तहलका मचा दिया।

सस्पेंस की बाप हैं ये थ्रिलर फिल्म

सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखने का चलन पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गया है। दर्शक इस तरह के कंटेंट को खूब पसंद भी कर रहे हैं। इसकी आईएमीडी रेटिंग भी अच्छी है। फिल्म का क्लाइमैक्स इतना धमाकेदार है कि आपके होश उड़ जाएंगे। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम 'क्रेजक्सि' है। फिल्म की कहानी आपको एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देगी। सोहम शाह इसमें लीड रोल में है। इतना ही नहीं वे इसके डायरेक्टर भी हैं। 28 फरवरी 2025 को रिलीज हुई, इस फिल्म की कहानी एक डॉक्टर की है जो खुद को एक केस से बचने के लिए किसी को 5 करोड़ रुपए देता है, लेकिन हैरान करने वाला ट्विस्ट तब आता है, जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी को किडनैप कर लिया गया है।

क्लाइमैक्स में होगा सच का खुलासा

सस्पेंस थ्रिलर की कहानी में देखने को मिलता है कि उसे लगता है कि कोई उसके साथ मजाक कर रहा है, लेकिन किडनैपर उसकी 16 साल की बेटी को वीडियो कॉल पर दिखाते हैं और तब उसे यकीन होता है। वही नया मोड़ तब आता है जब किडनैपर भी 5 करोड़ रुपए मांगता है। उसकी एक्स वाइफ मिन्नतें करती है तो वह बेटी को बचाने के लिए तैयार होता है। क्लाइमैक्स में वह उस लोकेशन पर पहुंचता है जहां किडनैपर उसे बुलाता है। बाद में खुलासा होते हाँ कि वह जिसकी मदद कर रहा था वहीं विलेन है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.8 है। यह फिल्म एक पिता के प्रेम, समर्पण और अपनी बेटी को बचाने की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement