Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 15 अगस्त को एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में-सीरीज

15 अगस्त को एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में-सीरीज

15 अगस्त 2025 को अगर आप 'वॉर 2' और 'कुली' देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं जाना चाहते हैं तो आपके लिए एक और खुशखबरी है। स्वतंत्रता दिवस के दिन आप ओटीटी पर भी बहुत कुछ देख सकते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 11, 2025 07:50 pm IST, Updated : Aug 27, 2025 05:53 pm IST
OTT releases this independence day- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ZEE5GLOBAL, @MOSTLYSANE तेहरान और अंधेरा

सिनेमाघरों में जहां 14 अगस्त को 'वॉर 2' और 'कुली' रिलीज हो रही है तो वहीं, ओटीटी पर भी इस हफ्ते बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। अगर आप स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी में घर बैठ परिवार के साथ अपना मनोरंजन करना चाहते हैं तो आप इस हफ्ते ओटीटी पर कई रोमांचक राजनीतिक ड्रामा, सस्पेंस थ्रिलर, एक्शन, एनिमेटेड और डर से भरपूर हॉरर सीरीज और फिल्में देख सकते हैं। ऐसे में जब इस साल भी स्वतंत्रता दिवस पर थिएटर्स नई रिलीज फिल्मों के साथ फुल होने वाले हैं तो वहीं स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर भी धमाका होगा। ओटीटी पर 'तेहरान' और 'अंधेरा' के अलावा भी अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली है। यहां देखें पूरी लिस्ट...

आयरन मैन एंड हिज औसम फ्रेंड्स

प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार
रिलीज डेट: 12 अगस्त, 2025

माइकल डाउडिंग द्वारा निर्देशित यह मार्वल प्रीस्कूल एनिमेटेड सीरीज के यंग सुपरहीरो पर बेस्ड है। टोनी स्टार्क, रीरी विलियम्स और अमाडेस चो पर आधारित यह शो साइंस, दोस्ती और टीम वर्क के को दिखाती है जो युवा दर्शकों के लिए मजेदार कॉमेडी और शानदार एनीमेशन से भरपूर है।

एलियन: अर्थ
प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार
रिलीज डेट: 12 अगस्त, 2025

रिडले स्कॉट की 'एलियन' (1979) की घटनाओं से ठीक दो साल पहले की कहानी पर आधारित यह साइंस-फिक्शन हॉरर ड्रामा एक रहस्यमय अंतरिक्ष यान के पृथ्वी पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मची हलचल को दर्शाता है। सिडनी चैंडलर और आदर्श गौरव की 'एलियन: अर्थ' में रहस्य और भय को दिखाया गया है जो नई पीढ़ी को उनके बारे में बताता है।

कोर्ट कचेरी
प्लेटफॉर्म: सोनी लिव
रिलीज डेट: 13 अगस्त, 2025

भारत की चहल-पहल भरी जिला अदालतों की पृष्ठभूमि पर आधारित 'कोर्ट कचेरी' एक मशहूर कानूनी परिवार में जन्मे युवक परम की कहानी है जो एक अराजक, दबाव भरे माहौल में बड़े-बड़े मुकदमों से निपटता है। कोर्टरूम ड्रामा और तीखी बहस से भरपूर यह सीरीज कानूनी सनक, नैतिक दुविधाओं और न्याय की बेतुकी बातों पर बनी है।

सारे जहां से अच्छा
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 13 अगस्त, 2025

इस जासूसी-थ्रिलर सीरीज में प्रतीक गांधी एक जिद्दी भारतीय जासूस की भूमिका निभाते हैं जो सीमा पार अपने समकक्ष के खिलाफ एक बड़ी चुनौती में उलझा हुआ है। उसका मिशन? खतरनाक काउंटर-इंटेलिजेंस के जाल से बचते हुए बेहद तेज तकनीक का इस्तेमाल करके दुश्मन के परमाणु कार्यक्रम को ध्वस्त करना। सनी हिंदुजा और सुहैल नय्यर यह सीरीज गौरव शुक्ला द्वारा निर्मित देशभक्ति ड्रामा, मनोवैज्ञानिक तनाव और कई तरह की साजिश को दिखाता है।

बटरफ्लाई सीजन 1
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
रिलीज डेट: 13 अगस्त, 2025

इस जबरदस्त जासूसी थ्रिलर में एक बेटी, जिसे यह मानकर पाला गया है कि उसके पिता मर चुके हैं। उसे सच्चाई का सामना करना पड़ता है जब उसके पिता फिर से वापस आते हैं और उसे अपना खतरनाक पेशा छोड़ने के लिए कहते हैं। इसमें इमोशनल भी कूट-कूटकर भरा है।

फिक्स्ड
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 13 अगस्त, 2025

यह बेबाक वयस्क एनिमेटेड कॉमेडी एक ऐसे कुत्ते की कहानी है, जिसकी आदत कुबड़ापन की है और जिसके मालिक उसे नपुंसक बनाने का प्लान बनाते हैं। काम पूरा होने से पहले वह और उसके दोस्त बेकाबू होकर कई दुस्साहसों में लग जाते हैं।

सेना
प्लेटफॉर्म: अमेजन एमएक्स प्लेयर
रिलीज डेट: 13 अगस्त, 2005
दुलकर सलमान की देशभक्ति वाली ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस से पहले ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सेना के शौर्य को नए अंदाज में पेश किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन अभिनव आनंद ने किया है और फिल्म वायरल फीवर के बैनर तले प्रोड्यूस की जा रही है।

तेहरान
प्लेटफॉर्म: ZEE5
रिलीज डेट: 14 अगस्त, 2025

रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा द्वारा सह-लिखित 'तेहरान' रूस-यूक्रेनी युद्ध और उसके प्रभावों से प्रेरित है जो एक राजनीतिक थ्रिलर है। इसमें जॉन अब्राहम ने राजीव कुमार की भूमिका निभाई है जो दिल्ली स्थित एक पुलिस अधिकारी है जो एक के बाद एक घातक विस्फोटों के बाद एक अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक संकट में फंस जाता है। इसमें दिखाया गया है कि विदेशी दुश्मन उसके पीछे पड़े हैं और उसको अपना देश छोड़ना होता है। देखने यह है कि अब राजीव विश्वासघात, जासूसी और बदलती निष्ठाओं से कैसे निपटता है। इसमें मानुषी छिल्लर, नीरू बाजवा, एलनाज नौरौजी और मधुरिमा तुली भी हैं।

अंधेरा
प्लेटफॉर्म: अमेज़न प्राइम वीडियो / एमएक्स प्लेयर
रिलीज डेट: 14 अगस्त, 2025

मुंबई की बरसाती, नीयन रोशनी वाली सड़कों पर एक निडर पुलिस अधिकारी और एक भूतिया मेडिकल छात्र अलौकिक घटनाओं के दौरान एक-दूसरे के करीब आते हैं। फरहान अख्तर द्वारा निर्मित 'अंधेरा' में भावेश पाटिल, सुरवीन चावला, प्रणय पचौरी, प्रिया बापट और वत्सल सेठ मुख्य भूमिकाओं में हैं।

नाइट ऑलवेज कम्स
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 15 अगस्त, 2025

इस जबरदस्त क्राइम ड्रामा में एक हताश युवती अपने घर को बर्बाद होने से बचाने के लिए समय से लड़ती है। एक तनावपूर्ण रात में वह शहर के अंधेरे कोने में भटकती है, जहां उसका सामना अपराधियों से होता है। अतीत के दुखों से जूझती है और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए पैसे जुटाने की वह कोशिश करते नजर आती है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement