Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. कपिल शर्मा ने एटली के रंग-रूप का उड़ाया मजाक, 'जवान' डायरेक्टर ने सलीके के साथ दिया जवाब, VIDEO VIRAL

कपिल शर्मा ने एटली के रंग-रूप का उड़ाया मजाक, 'जवान' डायरेक्टर ने सलीके के साथ दिया जवाब, VIDEO VIRAL

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश लीड रोल में दिखाई देंगे। इस बीच डायरेक्टर पूरी टीम के साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 16, 2024 02:03 pm IST, Updated : Dec 16, 2024 02:03 pm IST
Atlee Kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कपिल शर्मा के शो में उड़ा एटली का मजाक

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमिक टाइमिंग को लेकर काफी मशहूर हैं। अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' में आने वाले मेहमानों के साथ कपिल शर्मा अक्सर हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। शो के अन्य कलाकार भी गेस्ट और दर्शकों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के जोक्स करते हैं। इस बीच कई बार ऐसा भी होता है कि मेहमानों को कपिल शर्मा की बातें बुरी लग जाती हैं। ऐसा ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी हुआ। साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार, वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जहां कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते एटली कुमार के फैंस कपिल शर्मा से नाराज हो गए हैं।

कपिल शर्मा ने एटली कुमार से क्या कहा?

कपिल शर्मा ने एटली कुमार से बात करते हुए एक सवाल किया, जिसका डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने भी बड़े सधे अंदाज में जवाब दिया। कपिल शर्मा एटली से कहते हैं- 'आप इतने यंग हैं, इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए हैं। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि जब आप किसी से मिलने गए हों, तो उसने पूछा हो- एटली कहां हैं?' कपिल शर्मा का सवाल सुनकर एटली जवाब में कहते हैं- 'मैं काफी हद तक आपका सवाल समझ गया हूं। मैं मुरुगदौस सर का बहुत बड़ा आभारी हूं कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की। उन्होंने मेरे लुक पर नहीं नेरेशन पर ध्यान दिया और मुझे लगता है कि किसी को भी उसके लुक से नहीं बल्कि उसके दिल से जज करना चाहिए।'

कपिल शर्मा से नाराज हुए एटली कुमार के फैंस

शाहरुख खान स्टारर 'जवान' से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले एटली कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उनके फैंस ने भी नाराजगी जाहिर की है। एटली कुमार के फैंस का मानना है कि इस तरह का सवाल पूछकर कपिल शर्मा उनके रंग-रूप का मजाक उड़ा रहे हैं। एटली से इस तरह का सवाल करने को लेकर कपिल शर्मा की आलोचना भी हो रही है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब मजाक-मजाक में कपिल कुछ ऐसा कह गए हों, जिसने किसी स्टार, सेलेब या फिर उनके फैंस को निराश किया हो।

बेबी जॉन में सलमान खान का कैमियो

बता दें, एटली इन दिनों 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं। एटली बतौर प्रोड्यूसर बेबी जॉन लेकर आ रहे हैं, जिसमें वरुण धवन लीड रोल में दिखाई देंगे। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के लीड कास्ट की तो हर तरफ चर्चा हो ही रही है, साथ ही फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी काफी चर्चा में है। फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में सलमान खान एक एक्शन सीन के साथ धांसू एंट्री करते नजर आएंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement