
साल 2025 की शुरुआत में बिना किसी प्रमोशन के आई एक साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ने अपनी कहानी से धमाका कर दिया। इस फिल्म ने अपने बजट से 9 गुना ज्यादा कमाई की। इतना ही नहीं इसने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म की कहानी में पहले सीन से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है। फिल्म ने अपनी कहानी के दम पर दर्शकों का दिल जीता है। इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें कोई सुपरस्टार नहीं है। यदि आप तड़कती-भड़कती सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए आज जबरदस्त साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं जो हिंदी में ओटीटी पर देख सकते हैं।
आखिर तक नहीं डिकोड कर पाएंगे कहानी
साउथ में कई बेहतरीन सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में बनी हैं, जिन्होंने दर्शकों को एक अलग एक्सपीरियंस दिया। इनमें से कुछ फिल्में सच्ची घटनाओं और नॉवेल पर आधारित होती हैं, वहीं कुछ पूरी तरह से काल्पनिक होती हैं। आज हम आपको ऐसी ही दमदार कहानी और ट्विस्ट से भरपूर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो आखिर तक बांधे रखती है। इस की कहानी आप आखिर तक डिकोड नहीं कर पाएंगे। इसकी कहानी एक पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम 'रेखाचित्रम' है जो एक मलयालम मिस्ट्री क्राइम-थ्रिलर फिल्म है।
9 करोड़ में बना दी धांसू फिल्म
ये फिल्म पिछले ही महीने 9 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आसिफ अली लीड रोल में हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग और रोल्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'रेखाचित्रम' में पुलिस अफसर विवेक गोपीनाथ का किरदार निभाया है। फिल्म में वो अपने करियर को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए एक 40 साल पुराना केस सुलझाने का काम करता है। इस फिल्म का डायरेक्शन जोफिन टी. चाको ने किया है और उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। 6 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से 9 गुना ज्यादा कमाई की है। इसने दुनियाभर में 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।