Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. रोंगटे खड़े कर देगा 'IC 814: द कंधार हाईजैक' का ट्रेलर, जानें कब रिलीज होगी नसीरुद्दीन शाह और विजय वर्मा की वेब सीरीज

रोंगटे खड़े कर देगा 'IC 814: द कंधार हाईजैक' का ट्रेलर, जानें कब रिलीज होगी नसीरुद्दीन शाह और विजय वर्मा की वेब सीरीज

'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' वेब सरीजी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विजय वर्मा की वेब सीरीज का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। जानें, ये कब और कहां रिलीज हो रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 12, 2024 16:23 IST, Updated : Aug 12, 2024 16:29 IST
Naseeruddin Shah Vijay Varma - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 'IC 814: द कंधार हाईजैक' की कास्ट।

'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' नाम की सीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं। यह धंमाकेदार सीरीज इसी महीने रिलीज होगी, जो 1999 के कंधार प्लेन हाईजैक कांड पर आधारित है। बता दें कि यह घटना 24 दिसंबर 1999 की है, जब नेपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए भारतीय विमान को हाईजैक कर लिया गया था और यात्रियों को सात दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था। दिल्ली की बजाय विमान सीधे कंधार में रुका। इस घटना ने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में एक हफ्ते तक हलचल मचाई थी। मेकर्स ने पहले इस सीरीज का टीजर शेयर किया था जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

वियज वर्मा ने दिखाई झलक

'मिर्जापुर' के अभिनेता विजय वर्मा की अगुआई में बनी 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सोमवार को निर्माताओं ने इस थ्रिलर सीरीज का ट्रेलर शेयर किया। उनके कैप्शन में लिखा है, 'एक बेहतरीन कहानी- 30,000 फीट की ऊंचाई पर। सच्ची घटनाओं पर आधारित- आईसी 814: द कंधार हाईजैक, एक सीमित सीरीज, 29 अगस्त को आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर!' इस सीरीज में वरिष्ठ अभिनेता मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा भी नजर आएंगे।

यहां देखें ट्रेलर

कंधार हाईजैक क्या है?

कहानी साल 1999 की है जब इंडियन एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू से दिल्ली जा रहा था। उस विमान को हाईजैक कर लिया गया था, जिसके बाद आतंकी उसे अमृतसर, लाहौर और फिर अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। उस समय विमान में करीब 188 लोग सवार थे। आतंकियों ने इन लोगों की सुरक्षित रिहाई के बदले मौलाना मसूर अहमद समेत तीन आतंकियों की रिहाई की मांग की थी। यात्री सात दिनों तक विमान में फंसे रहे। इसे अब तक का सबसे लंबा हाईजैक माना जाता है। अब एक सीरीज में उन खौफनाक दिनों को विस्तार से दिखाया जाएगा।

सीरीज के बारे में

'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' एक वास्तविक घटना पर आधारित है और 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, पंकज कपूर, कुमुद मिश्रा, पत्रलेखा, दिव्येंदु भट्टाचार्य और पूजा गौर जैसे सितारे नजर आएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement