
भारत ने एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में पूरे 75 साल पूरे कर लिए हैं और साल 2025 में भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। अगर इस दिन को आप खास बनने का प्लान कर रहे हैं तो घर बैठे ओटीटी पर देशभक्ति पर बनी इन फिल्मों को देख सकते हैं। ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर आप रविवार के दिन कई फिल्में देख सकते है जो ओटीटी पर मौजूद है। अगर आप 26 जनवरी को रोमांस और एक्शन फिल्मों के अलावा देशभक्ति का जुनून भर देने वाली मूवीज देखना चाहते हैं तो यहां देखें पूरी लिस्ट...
फिल्म - बॉर्डर
ओटीटी - प्राइम वीडियो
इस गणतंत्र दिवस 2025 को आप सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और पूजा भट्ट की फिल्म 'बॉर्डर' देख सकते हैं। 1997 में रिलीज हुई यह फिल्म एक एपिक वॉर पर बेस्ड है, जिसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई है।
फिल्म - सैम बहादुर
ओटीटी - जी5
गणतंत्र दिवस का दिन शानदार बनाने के लिए आप अपने परिवार वालों के साथ विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' देख सकते हैं। यह फिल्म भारत के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है।
फिल्म - URI: द सर्जिकल स्ट्राइक
ओटीटी - जी5
'URI: द सर्जिकल स्ट्राइक' मेजर विहान सिंह शेरगिल की कहानी है जो कश्मीर के उरी में एक बेस पर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक ग्रुप के खिलाफ एक सीक्रेट ऑपरेशन का लीड करता है। 'उरी' में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हारी हैं।
फिल्म - फाइटर
ओटीटी - नेटफ्लिक्स
'फाइटर' पिछले साल 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तान की आर्मी से बालाकोट स्ट्राइक और पुलवामा का बदला लेती है। 'फाइटर' में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और करण सिंह ग्रोवर हैं।
फिल्म - मिशन मजनू
ओटीटी - नेटफ्लिक्स
आप गणतंत्र दिवस 2025 को छुट्टी वाले दिन 'मिशन मजनू' फिल्म भी देख सकते हैं। ये फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। ये एक रॉ-एजेंट के मिशन पर बेस्ड है।