Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 19 सितंबर को ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, साउथ की ये धांसू फिल्में देंगी दस्तक

19 सितंबर को ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, साउथ की ये धांसू फिल्में देंगी दस्तक

क्या आप इस हफ्ते ओटीटी पर कौन सी फिल्म या शो देखें यह तय नहीं कर पा रहे हैं? तो चिंता न करें, यहां उन सभी नई फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट दी गई है, जिन्हें घर बैठे देख सकते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 18, 2025 04:49 pm IST, Updated : Sep 18, 2025 06:43 pm IST
south ott releases this week- India TV Hindi
Image Source : INSTA/@IAMVASANTHRAVI,@VEDHIKA4U इंद्र और शशश... सीजन 2

ओटीटी पर जहां एक तरफ 'द ट्रायल सीजन 2' और 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' धूम मचाने को तैयार हैं। वहीं, 19 सितंबर को साउथ की कुछ नई फिल्में भी ओटीटी पर दस्तक देने वाली है जो इस हफ्ते आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में ओटीटी पर एक ही दिन में 4 धांसू साउथ की फिल्में तहलका मचाने आ रही है। क्राइम थ्रिलर से लेकर हॉरर कॉमेडी तक, इस हफ्ते स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने वाली सभी फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट यहां दी गई है।

इंद्र (सन एनएक्सटी)

जॉनर - क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर
कास्ट - वसंत रवि, मेहरीन कौर पीरजादा, अनीखा सुरेंद्रन, सुनील, कल्याण मास्टर

'इंद्र' एक तमिल भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें वसंत रवि और मेहरीन पीरजादा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म इंद्र की कहानी है जो एक सस्पेंड पुलिस अधिकारी है और शराब की लत से जूझ रहा है। इस धांसू फिल्म को आप 19 सितंबर को देख सकते हैं।

पुलिस पुलिस (जियो हॉटस्टार)
जॉनर - पुलिस कॉमेडी ड्रामा
कास्ट - जयसेलन, मिर्चि सेंथिल, शबनना शहजाहान, सत्य, सुजिता धनुष, विंसेंट रॉय

'पुलिस पुलिस' एक अपकमिंग पुलिस ड्रामा सीरीज है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस शो में न्याय और पुलिस की शक्तियों से जुड़ी जिम्मेदारियों जैसे विषयों को दिखाया जाएगा। यह सीरीज कानून प्रवर्तन के सामने आने वाली मनोवैज्ञानिक दुविधाओं और कॉमेडी का मिश्रण है, जिसमें एक्शन से भरपूर सीन्स और शानदार कहानी बताने का अनोखा अंदाज है। शबाना शाहजहान का यह डिजिटल डेब्यू है।

शशश... सीजन 2 (अहा वीडियो)
जॉनर - रोमांस ड्रामा
कास्ट - वेदिका सी कुमार, प्रेमजी, वेत्री, मनुषी, विलियम पैट्रिक, ऐश्वर्या दत्ता, अरोरा सिंकलेयर, सुभाष सेल्वम, फ्रेडरिक, जिनल जोशी, साईचरण, उमा, नंजिल

'शशश... सीजन 2' एक आने वाली एंथोलॉजी सीरीज है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा वीडियो पर स्ट्रीम होगी। यह शो रोमांस और ड्रामा की थीम पर आधारित चार अलग-अलग कहानियों को दिखाता है। पहला सीजन जो 2024 में रिलीज हुआ था। इसी तरह के एंथोलॉजी फॉर्मेट में था, जिसमें प्यार और संघर्ष की कहानियों को दिखाया गया था।

हाउस मेट्स (जी5)
जॉनर - फैंटेसी हॉरर कॉमेडी
कास्ट - दर्शन, आरशा चांदनी बाइजु, काली वेंकट, विनोदिनी, धीना, अब्दूल ली, मास्टर हेनरिक, टीएसआर श्रीनिवासन

'हाउस मेट्स' एक फैंटेसी हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दर्शन और काली वेंकट मुख्य भूमिकाओं में हैं। टी राजा वेल द्वारा निर्देशित यह कहानी कार्तिक और अनु की है जो 2022 में एक पुराने अपार्टमेंट में रहने आते हैं। जैसे-जैसे अजीब और डरावनी घटनाएं होती हैं, उन्हें पता चलता है कि वे उस अपार्टमेंट में एक ऐसे परिवार के साथ रह रहे हैं जो 2012 में वहां रहता था।

ये भी पढ़ें-

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का मजेदार ट्रेलर रिलीज, सलमान-आमिर ही नहीं, ये दिग्गज भी करेंगे शिरकत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement