Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. रितेश देशमुख ने की अक्षय कुमार की नकल, कपिल शर्मा ने शेयर किया फनी वीडियो

रितेश देशमुख ने की अक्षय कुमार की नकल, कपिल शर्मा ने शेयर किया फनी वीडियो

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में रितेश देशमुख अपनी आने वाली फिल्म 'मरजावां' के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं। जहां वह अक्षय कुमार की नकल करके दिखाएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 08, 2019 11:36 IST
riteish deshmukh imitate akshay kumar- India TV Hindi
रितेश देशमुख ने की अक्षय कुमार की नकल।

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं। इस हफ्ते रितेश देशमुख,सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म 'मरजावां' का प्रमोशन करने आने वाले हैं। कपिल शर्मा के शो में रितेश देशमुख अक्षय कुमार की नकल करेंगे। कपिल शर्मा ने रितेश देशमुख की एक फनी वीडियो शेयर की है।

कपिल शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'अक्षय पाजी अपने दोस्तों को कैसे मिलते हैं। लव यू रितेश भाई।' वीडियो में रितेश देशमुख अक्षय कुमार के स्टाइल में सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास चलकर आते हैं। उसके बाद वह सिद्धार्थ को टाइट से पकड़कर हग करते हैं। जिसके बाद वह नकल करत हैं अक्षय के हग करने के बाद क्या असर होता है।

वीडियो में रकुलप्रीत और तारा सुतारिया जोर-जोर से हंसते नर आ रहे हैं। 'मरजावां' की पूरी टीम कपिल शर्मा के शो पर आएगी।

ये हैं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बहनें, एक तो जीत चुकी है दो नेशनल अवॉर्ड, पहचानिए

आपको बता दें कपिल शर्मा जल्द ही पिता बनने वाले हैं। मुंबई मिरर से पत्नी गिन्नी चतरथ के प्रेग्नेंट होने के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा- मैं सिर्फ अपनी पत्नी का ख्याल रखना चाहता हूं। हम अपने पहले बच्चे के लिए एक्साइटिड हैं मगर मेरी मां हमसे भी ज्यादा एक्साइटिड हैं। वह सालों से इस पल का इंतजार कर रही थीं। हम बच्चे और गिन्नी के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं।

Bala Box office Prediction: आयुष्मान खुराना, यामी और भूमि की फिल्म 'बाला' पहले दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई

फिल्म 'मरजावां' की बात करें तो फिल्म में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत और तारा सुतारिया अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement