Saturday, July 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'अनुपमा' के सेट पर लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटों का वीडियो आया सामने, राहत कार्य जारी

'अनुपमा' के सेट पर लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटों का वीडियो आया सामने, राहत कार्य जारी

टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर भीषण आग लग गई है। फिल्म सिटी में तेज लपटें देखने को मिलीं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और मामले की जांच भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सेट पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित है, लेकिन काफी नुकसान हुआ है।

Reported By : Dinesh Mourya Written By : Jaya Dwivedie Published : Jun 23, 2025 8:36 IST, Updated : Jun 23, 2025 12:16 IST
Anupamaa, anupama
Image Source : INSTAGRAM अनुपमा के सेट पर लगी आग।

मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में आज सुबह काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जब मशहूर टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर अचानक आग लग गई। यह घटना तड़के लगभग 5 बजे हुई, जब सेट पर मौजूद कुछ लोगों ने धुआं उठते देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी कलाकार एवं क्रू मेंबर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल इलाके में कूलिंग ऑपरेशन जारी है, ताकि आग दोबारा न भड़के।

क्या है आग लगने की वजह

प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जा सकेगी। 'अनुपमा' एक लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक है, जिसे रोजाना लाखों दर्शक देखते हैं। इस तरह की घटना से न केवल सेट को नुकसान पहुंचा है, बल्कि शूटिंग शेड्यूल भी प्रभावित हो सकता है। मेकर्स द्वारा आगे की योजना जल्द साझा किए जाने की संभावना है। इसी कड़ी में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने जानकारी साझा की और लंबे चौड़े पोस्ट में सख्त जांच की मांग की है। 

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने बताई पुरी घटना

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के एक्स पोस्ट में लिखा गया, 'मुंबई के फिल्म सिटी में मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा के सेट पर आज सुबह 5:00 बजे भीषण आग लग गई। सुबह 7:00 बजे शूटिंग शुरू होने से ठीक दो घंटे पहले आग ने सेट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आग लगने के समय उस दिन की शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं। घटना के समय कई कर्मचारी और क्रू मेंबर फ्लोर पर मौजूद थे। शुक्र है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि,अगर शूटिंग तय समय पर शुरू होती तो स्थिति भयावह हो सकती थी, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता था। यह घटना मुंबई और उसके आसपास के फिल्म स्टूडियो में बार-बार आग लगने की घटनाओं की एक और दुखद याद दिलाती है।'

यहां देखें पोस्ट

किसकी है लापरवाही

इस पोस्ट में आगे लिखा गया, 'निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस और टेलीविजन चैनलों की घोर लापरवाही के कारण सेट पर बार-बार आग लग जाती है, जो लगातार सबसे बुनियादी अग्नि सुरक्षा उपायों को लागू करने में विफल रहते हैं। यह उदासीनता हर दिन हजारों कर्मचारियों की जान जोखिम में डालती है। अनुपमा का सेट तो जल गया, लेकिन यह चिंताजनक है कि आस-पास के कई सेट आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इससे और भी बड़ी आपदा हो सकती थी। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने एक कड़ा बयान जारी कर महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस आग की घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच का आदेश देने की मांग की है। गुप्ता ने फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और मुंबई के श्रम आयुक्त को तत्काल निलंबित करने की मांग की है, साथ ही उन्हें सुरक्षा नियमों को लागू करने में विफल रहने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।'

अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल का नहीं होता पालन

अंत में कहा गया, 'AICWA का आरोप है कि उनकी मिलीभगत और जानबूझकर की गई लापरवाही के कारण, निर्माता अनिवार्य अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं, जिससे हजारों श्रमिकों की जान गंभीर खतरे में है। AICWA ने निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस, टेलीविजन चैनल के साथ-साथ फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और श्रम आयुक्त के खिलाफ आपराधिक प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की है। इसके अलावा AICWA ने मांग की है कि जांच में यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि क्या आग जानबूझकर निर्माताओं या चैनल द्वारा अवैध रूप से बीमा का दावा करने के लिए लगाई गई थी - एक भयावह संभावना जिसका मतलब वित्तीय लाभ के लिए जान जोखिम में डालना होगा।'

मुख्यमंत्री से की अपील

जांच की मांग करते हुए कहा गया, 'इस बात की पूरी तरह से पुष्टि की जानी चाहिए कि क्या इस त्रासदी में किसी कर्मचारी की जान गई है, क्योंकि AICWA का मानना ​​है कि ऐसी घटनाओं को अक्सर निर्माता और फिल्म सिटी के अधिकारी जानबूझकर सार्वजनिक प्रतिक्रिया और कानूनी परिणामों से बचने के लिए छिपाते हैं। गुप्ता ने मुख्यमंत्री से महाराष्ट्र भर में हर फिल्म सेट और स्टूडियो का व्यापक अग्नि ऑडिट कराने की भी तत्काल अपील की है। वह दृढ़ता से आग्रह करते हैं कि कोई भी निर्माता, प्रोडक्शन हाउस या चैनल जो अग्नि सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करता पाया जाए, उसे तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए। हजारों दिहाड़ी मजदूरों, तकनीशियनों और कलाकारों का जीवन व्यर्थ नहीं है। सिस्टम को कार्रवाई करने के लिए किसी और आपदा का इंतजार नहीं करना चाहिए। AICWA भारत के मनोरंजन उद्योग के पर्दे के पीछे काम करने वाले हर एक व्यक्ति के लिए न्याय, जवाबदेही और सुरक्षा की अपनी मांग पर अडिग है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement