सलमान खान होस्टेड चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन को इस सीजन का विनर मिल गया है। विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा जैसे मजबूत दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। यानी, करणवीर मेहरा की जीत के साथ बिग बॉस 18 का सफर खत्म हो गया है। ऑडियंस के लिए बिग बॉस का ये सीजन काफी यादगार रहा।